बाबा साहेब के संविधान को खत्म करके आरएसएस के संविधान को लागू करना चाहती है भाजपा: इमरान प्रतापगढ़ी
गुजरात। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने गुजरात के गोधरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस वक्त देश बहुत बुरे दौर से गुज़र रहा है। देश में एक ऐसी सरकार है, जो बाबा साहेब के संविधान को खत्म करके आरएसएस के संविधान को लागू करना चाहती है। केंद्र की भाजपा सरकार हिंदुस्तान के संविधान को खत्म करने के लिए हर रोज नए पैंतरे अपना रही है। जिस तरह से देश में भाजपा सरकार तानाशाही कर रही है और वो देश हित के लिए बहुत गलत है। कांग्रेस सांसद इमरान ने कहा आज गुजरात परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहा है आज गुजरात का चुनाव जनता बनाम भाजपा बन चुका है। कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि बहुत ही दुख की बात है कि देश के प्रधानमंत्री महिलाओं,बेटियों की बात करते हैं,बेटी बचाओ का नारा देते हैं, लेकिन उनके गृहराज्य में ही देश की बेटी बिलकीस के गुनाहगारों को सरकार की मदद से रिहा कर दिया जाता है और इस पर प्रधानमंत्री और भाजपा सरकार का कोई मंत्री बयान तक नहीं देता है। कांग्रेस नेता ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और गुजरात की जनता कांग्रेस को जनादेश देकर भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है। अपनी हार को देखते हुए भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दोनो सहयोगी मित्रो अरविंद केजरीवाल और असदुद्दीन ओवैसी को गुजरात निमंत्रण देकर बुला लिया है, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोनों सहयोगी केजरीवाल और ओवैसी गुजरात में सेकुलर वोटों के बंटवारे में उनकी मदद कर सकें, लेकिन गुजरात की जनता इस बात को पूरी तरह से समझ चुकी है और वोटों को विभाजन से भी रोकने पर भी काम कर रही है।