पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ का 2024 में मोदी को भारी बहुमत से जिताने का आह्वान
नोएडा। पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ रजिस्टर्ड संस्था के मुख्य संरक्षक इरफान अहमद, संरक्षक सरफराज अली एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एहसान अब्बासी के नेतृत्व में शनिवार को हुई प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए इरफ़ान अहमद ने कहा कि देश के समस्त पसमांदा मुस्लिम समाज से अपील है कि लोकसभा चुनाव 2024 में पसमांदा मुस्लिम समाज मोदी के पक्ष में भारी संख्या में मतदान कर तीसरी बार देश का सशक्त व लोकप्रिय प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान दे। क्योंकि आजादी के बाद पूर्ववर्ती सरकारों ने पसमांदा मुस्लिम समाज का वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया, परंतु उसका उत्थान नहीं किया। जब से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से लेकर आज तक उन्होंने पिछड़े, अति पिछड़े, खासकर पसमांदा मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए अपनी सरकार के केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के नेताओं सांसदों आदि को पसमांदा मुस्लिम समाज के मध्य जाने के लिए निर्देशित कर भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य करने के लिए कहा है कि जब तक देश के पसमांदा मुस्लिम समाज का उत्थान नहीं होगा तब तक हिंदुस्तान विकसित नहीं होगा।
आज हमारी संस्था ने भी ये निर्देशित किया है कि हमारे राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं प्रदेश पदाधिकारी तथा जिला स्तर तक की इकाई अपने-अपने राज्यों व जनपदों में पसमांदा मुस्लिम समाज के मध्य जाकर भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ दिलाने का कार्य करें, जिससे कि देश का पसमांदा मुस्लिम समाज अपने बच्चों को शिक्षा एवं कारोबार व रोजगार के माध्यम से देश की मुख्यधारा से जोड़ सके। पिछले 9 सालों में भारत सरकार ने देश में लगभग सवा सौ जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया है। जिसमें सभी योजनाओं में पसमांदा मुस्लिम समाज का विशेष ध्यान रखा गया है। अगर हम सब इन गरीब कल्याणकारी योजनाओं को ईमानदारी से समाज तक पहुंचाने में अपना योगदान दे देंगे तो गरीब पीड़ित शोषित पसमांदा मुस्लिम समाज का उत्थान व कल्याण हो जायेगा और इस काम को अंजाम तक पहुंचाने में हमारी संस्था अडिग है।
पत्रकार वार्ता में महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी हाजी हैदर आज़म, दिल्ली प्रदेश प्रभारी मोहम्मद सगीर, बिहार,बंगाल व झारखंड प्रदेश प्रभारी एहतशामुलहक, मीडिया प्रभारी पत्रकार फुरकान सलमानी, डॉ. फैजल, सोहेल अल्वी, नौशाद अब्बासी और पसमांदा मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी उलेमा आदि सम्मिलित हुए।