Header advertisement

G20 की सफलता और पीएम मोदी के जन्मदिवस पर दरगाह में पेश की चादर

G20 की सफलता और पीएम मोदी के जन्मदिवस पर दरगाह में पेश की चादर

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ (पंजी) के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक इरफ़ान अहमद, संरक्षक सरफराज अली व राष्ट्रीय अध्यक्ष अहसान अब्बासी के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारियों ने देश की सुप्रसिद्ध दरगाह हज़रत ख्वाजा निज़ामुद्दीन औलिया की दरगाह पर जाकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और अध्यक्षता में जी-20 का सफल आयोजन होने पर विश्व में भारत की संस्कृति व संस्कार और सामर्थ को विश्व पटल पर प्रदर्शित करने और विश्व के विकसित देशों में प्रथम स्थान की ओर बढ़ते हुए कदमों को विश्वगुरु की राह पर ले जाने का प्रयास करने वाले प्रधानसेवक के इस साहसिक कदम लिए चादर चढ़ाकर व अकीदत के फूल पेश कर उनके लिए दुआ की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर भी संस्था द्वारा हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर अकीदत के फूल एव चादर पेश कर मोदी आजीवन स्वस्थ व दीर्घयु रहें और भारत के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने और इसके साथ ही अल्लाह ताला से समस्त देशवासियों की सेहत सलामती एकता व भाइचारे की दुआ प्रार्थना दरगाह के सज्जादानशीन पीर सैय्यद गुलाम निज़ाम निज़ामी ने की।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *