जानिए इरफ़ान अहमद ने दरगाह निज़ामुद्दीन औलिया पर किसके लिए मांगी दुआ

नई दिल्ली। कल अहमदाबाद नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले क्रिकेट विश्व कप मैं भारत की जीत सुनिश्चित हो, इसके लिए राष्ट्रवादी संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ (पंजीo) के मुख्य संरक्षक व राष्ट्रीय संगठन विस्तारक इरफ़ान अहमद व राष्ट्रीय अध्यक्ष एहसान अब्बासी के नेतृत्व में दरगाह के सज्जादा नशीन पीर सैयद गुलाम निज़ाम निज़ामी ने अपने देश की सुप्रसिद्ध हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया (रoअ0) की दरगाह पर चादरपोशी कर विश्व कप में भारत बड़े अंतराल से जीते, इसके लिए दुआ कराई। इस दुआ में सरफराज अली, आज़ाद नूरानी, ​​दिलशाद कुरैशी, मुहम्मद सगीर, हाजी निसार अहमद, राजेश कुमार आदि वरिष्ठगण शामिल हुए।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here