कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बीजेपी ने वी पी सिंह सरकार से समर्थन वापस क्यों नहीं लिया: कुँवर दानिश अली

नई दिल्ली। कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फ़िल्म कश्मीर फ़ाइल ने इन दिनों देश का माहौल गर्म किया हुआ है। इसको एकतरफ बीजेपी जहाँ कश्मीरी पंडितों के पलायन को लेकर कांग्रेस को निशाना बना रही है तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष इसे बीजेपी की नफ़रत फैलाकर राज करने की नीति बता रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फ़िल्म की तारीफ करने और सच दिखाने की बात कहने पर अमरोहा के लोकसभा सांसद कुँवर दानिश अली ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कुँवर दानिश अली ने प्रधानमन्त्री के बयान को ट्वीट करके इसे नफ़रत फ़ैलाने वाला बताया है। साथ ही तत्कालीन सरकार से बीजेपी के समर्थन वापस न लेने पर भी सवाल खड़ा किया है। बसपा सांसद दानिश अली ने ट्वीट किया-

एकतरफ़ा कहानी बनाकर कितना ख़ून गरम करोगे? कितनी नफ़रत फैलाओगे? देश को कहाँ लेकर जाओगे? 1990 में कश्मीरी पंडितों के पलायन के मुद्दे पर बीजेपी ने वी पी सिंह सरकार से समर्थन क्यों वापस नहीं लिया? #kashmirfiles? क्या यह सच नहीं की वाजपेयी सरकार ने कश्मीरी अलगाववादियों से बातचीत की?

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

बता दें कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कहा कि इन दिनों आपने देखा होगा कि कश्मीर फाइल्स फिल्म की चर्चा चल रही है। जो लोग फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के झंडे लेकर घूमते हैं, वो पूरी जमात पछले पांच छह दिनों से बौखला गई है। वो इसकी चर्चा करने के बजाय इसके खिलाफ मुहिम चला रहे हैं। ये लोग नहीं चाहते हैं कि कोई इस सच को देखे। मोदी ने आगे कहा कि लोग सच को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। मेरा विषय कोई फिल्म नहीं। मेरा विषय है जो सत्य है, उसके सभी स्वरूप को लाना देश की भलाई के लिए होता है। उसके कई पहलू हो सकते है। जिनको लगता है कि ये फिल्म ठीक नहीं वो दूसरी फिल्म बनाएं। कौन मना करता है। लेकिन जब कोई तथ्यों के आधार पर सच को सामने ला रहा है तो उसे दबाने की कोशिश की जा रही है। लोगों के सामने सत्य के आगे खड़े होने की जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा मैं आशा करता हूँ कि लोग अपनी ज़िम्मेदारी निभाएंगे।
बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर में कश्मीरी पंडितों के विस्थापन को लेकर ‘द कश्मीर फाइल्स’ नाम से फ़िल्म बनी है। रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here