नूंह। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओ पी धनकड की अध्यक्षता में नूंह में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन को लेकर नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद के अनुज व पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
महताब अहमद ने कहा कि सत्ता धारी दल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य स्थानीय नेता चुनावी तैयारी के लिए मेवात तो आए लेकिन मेवात की आवाम के लिए कोई भी सौगात देकर नहीं गए। जनता ने भी अपने आप को पन्ना प्रमुख सम्मेलन से दूर रखकर भाजपा को संदेश दे दिया है। ये सम्मेलन पूरी तरह से फैल साबित हुआ है।
महताब अहमद ने भाजपा से सवाल करते हुए कहा भाजपा अध्यक्ष ने शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज के सुधार, सालाहेड़ी केंद्रीय विद्यालय के निर्माण, ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल छपेड़ा , यूनानी कॉलेज आकेडा, एम डी यू रीजनल सेंटर नगीना,
कोटला झील विस्तारीकरण, गुड़गांव अलवर 248 ए राष्ट्रीय राजमार्ग, स्कूल शिक्षकों व कालेज प्रोफेसरों की कमी, किसानों के लिए राहत देने, युवाओं को रोजगार, महंगाई कम करने पर कोई बात नहीं की। ये दर्शाता है कि भाजपा सरकार मेवात के विकास के लिए कतई गंभीर नहीं है।
मेवात भाजपा को चुनाव के वक्त याद आता है लेकिन सौगात कोई नहीं देते बल्कि यहां के लोगों को व इलाके को बदनाम करते हैं। दुर्भाग्य ये भी है कि भाजपा के स्थानीय नेता जिन्होंने पिछला चुनाव भाजपा से लडा वो इलाके के विकास की बात करने के बजाय खुद के स्वार्थ के लिए काम कर रहे हैं।
महताब अहमद ने कहा कि शहीद हसन खान मेडिकल कॉलेज नल्लहड के हालात सुधारने के लिए भाजपा जजपा सरकार गंभीर नहीं है और पहले राज्यपाल और अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के मेवात दौरे के बावजूद कोई रत्ती भर सुधार नहीं हुआ है। नूंह विधायक आफताब अहमद लगातार मामले को सरकार के समक्ष व विधान सभा में उठाते रहे हैं और मुख्यमंत्री के समक्ष भी तीनों कांग्रेस विधायक ने एक साथ उठाया था, खुद मुख्यमंत्री का आश्वासन भी खोखला साबित रहा। हाल ही में कालेज में एक दिन का धरना-प्रदर्शन भी किया गया लेकिन सरकार सो रही है जबकि मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं का घोर आभाव है और ये मेडिकल कालेज एक रेफरल अस्पताल में तब्दील हो रहा है।
महताब अहमद ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आखिर किस आधार पर भाजपा वोट मांग रही है क्योंकि सभी वर्गों को उनकी सरकार ने त्रस्त कर रखा है।
इस दौरान शरीफ अड़बर पीसीसी सदस्य, समसू ठेकेदार रेहना, आसिफ चंदैनी, संजय सरपंच बैंसी, हाजी बसीर सालाहेड़ी, शाहिद पतरया, शमीम रहनिया, अल्ताफ डीके, तौफ़ीक़ रायपुरी आदि मौजूद रहे।
No Comments: