Header advertisement

मुरादाबाद की प्रतिज्ञा रैली ने उत्तर प्रदेश के सियासी समीकरण बदले : इमरान प्रतापगढ़ी

मुरादाबाद : कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रिय अध्यक्ष और मुरादाबाद लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी ने मुरादाबाद मे आयोजित प्रतिज्ञा रैली को ऐतिहासिक बताया और इस आपार जनसमर्थन के लिए मुरादाबाद की आवाम का शुक्रिया अदा किया।

इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि आज प्रियंका गांधी अपनी ससुराल मे आई थी, और मुरादाबाद के लोगों ने आज अपनी बहू को अपनी पलकों पर बिठा के स्वागत किया। आगे उन्होनें कहा की आज ख़राब मौसम और बरसाती बूँदों के बीच भी अवाम ने प्रियंका जी की प्रतिज्ञाओं के साथ हाथ उठा के समर्थन जताया। इमरान प्रतापगढ़ी ने रैली मे उमड़े आपार जनसैलाब का हवाला देते हुये कहा कि आज मुरादाबाद की इस रैली ने उत्तर प्रदेश के सियासी समीकरण बदल दिये हैं। और यह रैली उत्तर प्रदेश की राजनीति मे एक नया अध्याय लिखेगी।

सूत्रो ने बताया कि इमरान प्रतापगढ़ी जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी की रैली को कामयाब बनाने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र मुरादाबाद में दिन रात जुटे थे और जगह जगह मीटिंग और सभायें कर रहे थे आखिरकार उनकी वो मेहनत रंग लाई और मुरादाबाद की अवाम ने इमरान प्रतागढ़ी के आह्वान पर मुरादाबाद की रैली को ऐतिहासिक रैली बना डाला। मुरादाबाद को हमेशा से ही समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है

ऐसे में कांग्रेस पार्टी के लिए इस जिले में एक कामयाब रैली करना बहुत बड़ा चुनौती था मगर इमरान प्रतागढ़ी ने जिस तरह स्वयं आकर भीड़ जुटाने और रैली को कामयाब बनाने के लिए स्वयं मोर्चा संभाला यह इमरान प्रतापगढ़ी की उसी मेहनत का ही परिणाम है कि विपक्षी दलों के रोकने बावजूद भी लाखो की संख्या में लोग कांग्रेस के कार्यक्रम में आए और इस रैली को ऐतिहासिक बनाया। जो लोग इस रैली के गवाह बने हैं उनका कहना है कि मुरादाबाद की रैली पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी और सफल रैली है इस अवसर पर इमरान प्रतापगढ़ी ने प्रियंका गांधी का स्वागत किया और लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए उनको संबोधित करते हुये कहा कि आपने सबको मौका देकर देख लिया

इस बार कांग्रेस को एक मौका देकर देखिए। सभी पार्टियां वादा कर रही हैं लेकिन कांग्रेस की यह प्रतिज्ञायें है जिसे वह निभाएगी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन मे कहा कि कांग्रेस जो वादा करती है उसे पूरा करती है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनावों मे 40% महिलाओं को टिकट देगी। कांग्रेस की सरकार आने पर किसानो की कर्ज माफ़ी सहित युवाओं को रोजगार देगी।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *