हिन्द न्यूज़
रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेता आकाश सक्सेना की शिकायत पर रामपुर पुलिस ने 5 सितंबर की शाम को यूपी के पूर्व राज्यपाल अज़ीज़ कुरैशी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस बारे में यूपी के पूर्व राज्यपाल अज़ीज़ कुरैशी ने आज सफाई दी है।
राज्यपाल अज़ीज़ कुरैशी ने कहा कि मुझे राजनीतिक रूप से नुकसान पहुंचाने और जनता को गुमराह करने के लिए मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। मैंने कहा था कि पहले के दिनों में आज की तरह इतने अत्याचार नहीं हुए। मैंने किसी के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की।
कल अजीज कुरैशी ने रामपुर का दौरा किया था। और आजम खां की पत्नी से मुलाकात करने के बाद सार्वजनिक रूप से भीड़ के सामने योगी सरकार की तुलना राक्षस, शैतान व खून पीने वाले दरिंदे से कर अमर्यादित बयान दिया था। इसके बाद बीजेपी नेता ने उनके खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने उन पर राजद्रोह ओर शासन के खिलाफ भड़काऊ बयान देना जैसी धारा लगाई गई हैं।
पुलिस रिपोर्ट में आकाश सक्सेना ने कहा है कि पूर्व राज्यपाल का भड़काऊ बयान दो समुदायों के बीच घृणा व शत्रुता की भावना पैदा करता है। अजीज कुरैशी इस बयान से रामपुर के साथ ही पूरे ज़िले का माहौल खराब होने की आशंका है। भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने कहा उन्होंने यूपी सरकार के खिलाफ अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब आगे की जांच करेगी।