ओवैसी रोते हुए बोले “या रसूलल्लाह ज़ुल्म हो रहा है आपकी उम्मत पर”
रमजान के आखिरी जुमे के अवसर पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद में स्थित मक्का मस्जिद में जनसभा को संबोधित करने के दौरान देश के मुसलमानों पर हो रहे ज़ुल्मों को बयान करके रोने लगे।
देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App
असदुद्दीन ओवैसी ने यहां पर भरे गले से कहा कि खरगोन में मुसलमानों के घर तोड़ दिए गए। जहांगीपुर में उनके साथ हिंसा हुई। लेकिन हम मैदान छोड़ने वाले नहीं है। हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा कि या रसूलल्लाह ज़ुल्म हो रहा है आपकी उम्मत पर। आक़ा ज़ुल्म के ज़रिये हमें मिटाने की कोशिश की जा रही है। मगर हम आपके उम्मती हैं, हम सब्र करेंगे, मैदान नहीं छोड़ेंगे। हम कमर कसेंगे, अल्लाह से डर इन नफरत फैलाने वाले लोगों से मुकाबला करेंगे।