Header advertisement

पुतिन, जिनपिंग, एर्दोगन विश्व स्तरीय शतरंज खिलाड़ी : डोनाल्ड ट्रंप

Beijing : Chinese President Xi Jinping, center, stands with Russian President Vladimir Putin, left, Turkish President Recep Tayyip Erdogan, right, and other leaders to pose for a group photo prior to the opening ceremony of the Belt and Road Forum the China National Convention Center in Beijing Sunday, May 14, 2017. AP/PTI Photo(AP5_14_2017_000035B)

नई दिल्ली/वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, उत्तर कोरिया के प्रमुख नेता किम जोंग उन और तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्डोगन को विश्व स्तरीय शतरंज खिलाड़ी करार देते हुए कहा कि राष्ट्रपति चुनावों में उनके प्रमुख प्रतिद्वंदी इन खिलाडियों का सामना नहीं कर पाएंगे।

ट्रम्प ने सोमवार को विस्कॉन्सिन में एक रैली के दौरान कहा, “देखो मैंने एक बात सीखी है और वो कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, उत्तर कोरिया के प्रमुख नेता किम जोंग और तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्डोगन विश्व स्तरीय शतरंज खिलाड़ी हैं।”

उन्होंने कहा कि जो बिडेन इन खिलाड़ियों के साथ एक समान भागीदार के रूप में काम नहीं कर पाएंगे, क्योंकि वह अपने सबसे अच्छे वर्षों में ‘बहुत अच्छे’ भी नहीं थे। उन्होंने कहा कि यदि जो बिडेन राष्ट्रपति बनते है तो वह अमेरिका के इतिहास में सबसे वृद्ध राष्ट्रपति होंगे। वह मेरे से चार वर्ष बड़े है और इस वर्ष नवम्बर में वो 78 वर्ष के हो जाएंगे। 

रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *