रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने कहा की भारत की रक्षा नीति की वैश्विक स्तर पर स्वीकार्यता बढ़ी है। पूरी दुनिया मानती है कि अमरीका और इज़राइल के बाद अगर कोई देश है जो अपनी सीमाओं की रक्षा करने में समर्थ है तो वो भारत है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमित शाह के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया “सबको मालूम है ‘सीमा’ की हकीकत लेकिन, दिल के खुश रखने को, ‘शाह-याद’ ये ख्याल अच्छा है।
दरअसल रविवार को बिहार में अमित शाह ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि एक समय था जब कोई भी हमारी सीमा में घुस जाता था, हमारे सैनिकों के सर काट लेता था और दिल्ली में बैठे लोगो को कोई फर्क नही पड़ता था।
जब उरी और पुलवामा हमले हुए तो प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी की सरकार थी जिसने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की। शाह के इसी बयान पर राहुल गांधी ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी।