कोलकाता (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल में CAA को लेकर TMC और BJP के बीच जंग छिड़ गई है, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सिलीगुड़ी में कहा है कि कोरोना महामारी के कारण CAA को लागू करने में देरी हुई, लेकिन अब जल्द ही यह कानून लागू किया जाएगा, नड्डा के इस बयान पर लोकसभा से TMC की सांसद महुआ मोइत्रा ने पलटवार किया है, महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया है, जेपी नड्डा कह रहे हैं कि राज्य में जल्द CAA लागू किया जाएगा, BJP सुन ले, हम आपको कागज दिखाने से पहले ही दरवाजा दिखा देंगे,’’ तृणमूल कांग्रेस ने CAA का संसद से सड़क तक पुरजोर विरोध किया है.

जेपी नड्डा ने ममता सरकार पर ‘‘फूट डालो और राज करो’’ की नीति पर चलने का आरोप लगाया और विश्वास जताया कि प्रदेश में अगली सरकार BJP की बनेगी, नड्डा ने कहा, ‘‘आपको CAA मिलेगा और मिलना तय है, अभी नियम बन रहे हैं, कोरोना के कारण थोड़ी रूकावट आई है, जैसे-जैसे कोरोना हट रहा है, नियम तैयार हो रहे हैं, बहुत जल्द आपको उसकी सेवा मिलेगी, इसको हम पूरा करेंगे,’’

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

नड्डा ने आगे कहा कि CAA संसद से पारित होने के बाद कानून बन चुका है और BJP इसे लागू करने को लेकर प्रतिबद्ध है, नड्डा ने CAA को लेकर ये बातें तब कहीं जब स्थानीय लोगों ने उनसे इसे जल्द से जल्द क्रियान्वित करने का आग्रह किया, उनका कहना था कि उत्तर बंगाल में पूर्वी पाकिस्तान से आए बड़ी संख्या में शरणार्थियों की आबादी है, मालूम हो कि NRC और CAA के पक्ष में स्थानीय लोगों की भावनाएं हैं, इसी पर सवार होकर BJP ने क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत की है, पिछले लोकसभा चुनाव में BJP ने इस क्षेत्र की आठ में से सात सीटें जीती थी, राज्य में विधानसभा का चुनाव अगले साल होना है, बीजेपी ने अपनी स्थिति मजबूत करते हुए प्रमुख विपक्षी पार्टी के रूप में स्थापित किया है, ममता बनर्जी सत्ता में वापसी के लिए प्रयासरत हैं, उत्तरी बंगाल में राज्य की 294 सदस्यीय विधानसभा की 54 सीटें हैं.

ब्यूरो रिपोर्ट, पीटीआई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here