Header advertisement

सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने के निर्णय को तुरंत रद्द करे सरकार: अनिल देसाई

सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने के निर्णय को तुरंत रद्द करे सरकार: अनिल देसाई

दिल्ली। जैन समाज के पवित्र तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर जी को सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित करने के खिलाफ ऋषभ विहार के श्री दिगंबर जैन मंदिर पर जो विश्व जैन संगठन द्वारा आमरण अनशन और समस्त जैन समाज का आंदोलन चल रहा है, उसमें सहयोग और समर्थन देने के लिए शिवसेना बालासाहेब ठाकरे के राष्ट्रीय सचिव व राज्यसभा के वरिष्ठ सांसद अनिल देसाई ने जाकर अपना समर्थन दिया है।
अनिल देसाई ने कहा कि वर्तमान सरकार ने जो सम्मेद शिखर जी जैन तीर्थ को पर्यटन स्थल घोषित किया है, उस आदेश को तुरंत निरस्त करे। अल्पसंख्यक जैनियों के स्वाभिमान और धार्मिक भावनाओं पर जो कुठाराघात किया है, उसे तुरंत प्रभाव से वापस लेकर समाज की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करे।
इस अवसर पर दिल्ली शिवसेना प्रदेश प्रमुख श्री मंगतराम मुंडे ने आमरण अनशन पर बैठे जैन समाज के प्रबुद्ध नेता संजय जैन व रुचि जैन का स्वागत करते हुए उन्हें पूर्ण दिल्ली शिवसेना के समर्थन का आश्वासन दिया। दिल्ली शिवसेना के वरिष्ठ नेता अर्जुन जैन ने अपने संबोधन में कहा कि जो कार्य मुगलों और अंग्रेजों ने नहीं किया, वह कार्य यह सरकार कर रही है।
इस अवसर पर दिल्ली शिवसेना के मदन रावत, अशोक  कपिल ,दीपक पवार, अनुराग जैन, मुकेश जैन (जैन संस), विनोद जैन, भूषण जैन, संजय पंडित आदि उपस्थित रहे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *