नई दिल्ली/अंकारा : तुर्की के मुख्य अभियोजक कार्यालाय ने वर्ष 2016 में हुए विफल तख्तापलट की कोशिश में शामिल नेटवर्क के साथ संबंधों को लेकर मंगलवार को कम से कम 66 और सैन्य कर्मियों के लिए गिरफ्तारी का वारंट जारी किया। सरकार की ओर से संचालित अनादोलू एजेंसी के मुताबिक इज़मिर में मुख्य लोक अभियोजक कार्यालय के आदेश पर संदिग्धों को पकड़ने के लिए पुलिस ने देश भर के 28 प्रांतों में एक साथ अभियान चलाया। पुलिस ने अब तक सक्रिय ड्यूटी पर तैनात जवानों समेत 53 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस अभियान में उन लोगों को निशाना बनाया गया है जिनका अमेरिका स्थित तुर्की के धर्मगुरु फतेउल्लाह गुलेन की ओर से चलाये जा रहे नेटवर्क से कथित रूप से संबंध है। तुर्की सरकार का दावा है कि तख्तापलट के विफल प्रयास में गुलेन एवं उसके नेटवर्क का मुख्य रूप से संबंध है।
गौरतलब है कि जुलाई 2016 में हुए इस विफल प्रयास में ढाई सौ से अधिक लोग मारे गये थे। इस मामले को लेकर सरकार ने अब तक सेना समेत विभिन्न क्षेत्रों के कई लोगों को गिरफ्तार किया है और उनपर कार्रवाई की है। तुर्की गुलेन के प्रत्यर्पण के भी प्रयास में जुटा हुआ है।
रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई