नई दिल्ली/काहिरा : मिस्र की सरकार ने लीबिया के मिसराता में तुर्की के नौसैनिक अड्डा बनाने की योजना के खबरों पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्कीहार्ट समझौते के अनुरूप नहीं है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों से अलग है।
इससे पहले अल अरबिया टेलीविजन चैनल ने बताया कि तुर्की, कतर और लीबिया की जीएनए सरकार ने लीबियाई शहर मिसरता में तुर्की नौसैनिक अड्डा बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है। मिस्र सरकार के सूत्र ने बताया कि इस तरह का निर्णय स्कीहार्ट समझौते के अनुरूप नहीं है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों से अलग है।
रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई
No Comments: