ग़ाज़ियाबाद। मधुबन फाऊंडेशन द्वारा श्री गणेश चतुर्थी पर शंकर विहार लाल कुआँ गाजियाबाद वार्ड नंबर 24 में श्री गणेश की मूर्ति का विर्सजन बड़े धूमधाम से कराया गया।
इस अवसर पर समस्त शंकर विहार कालोनी के निवासियों के साथ मधुबन फाऊंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार शर्मा, फाऊंडेशन के संस्थापक राकेश कुमार शर्मा, सह संस्थापक हरकेश कुमार शर्मा, कार्यक्रम आयोजित करने वाले कुमारी मुस्कान, पवन प्रजापति,ममता शर्मा, गुड़िया, आरती, सुमन गुप्ता, लवली, सीमा, पिंकी, शिवानी,नेहा शर्मा,मंजू शर्मा,गुड्डू शर्मा,विकाश, रमेश, ब्रजेश, मूलचंद, रोताश पाल,राजेश प्रजापति, सतीश शर्मा, चंद्र पाल,मिंटू, राजभदूर, कुमारपाल, राकेश आदि उपस्थित रहे।
No Comments: