ग़ाज़ियाबाद: महामाया स्टेडियम में आयोजित योग सप्ताह का समापन

ग़ाज़ियाबाद। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए महामाया स्टेडियम में 15 जून से 21 जून तक योग अभ्यास सत्र और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान महामाया स्पोर्टस स्टेडियम में प्रति दिवस स्टेडियम के खिलाडियों द्वारा योग का भव्य आयोजन किया गया। उक्त आयोजन खेल विभाग व नेहरू युवा केन्द्र एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त समन्वय से हुआ।

जिसमें महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में अभ्यासरत खिलाड़ी व जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं द्वारा प्रातः 6.00 बजे 7.30 बजे तक योगाभ्यास किया गया। जिसमें बालक/बालिका एवं महिला/पुरुष खिलाड़ियों की संख्या अधिक से अधिक रही।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App


योग सप्ताह के अंतर्गत 19 जून को नोडल अधिकारी श्याम अवध चौहान अपर जिलाधिकारी (भूमि एवं अध्यापति) के मार्गदर्शन में देवेन्द्र कुमार उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र, खेल विभाग एवं युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी गाजियाबाद के संयोजन में महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


20 जून को महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर योग ऋषि स्वामी कर्मवीर जी महाराज (संस्थापक अन्तराष्ट्रीय पतांजलि योग पीठ) खेल प्रतिभाओं के उत्थान हेतु योगिक व्याख्यान द्वारा स्टेडियम में उपस्थित खिलाड़ियों को खेल अभ्यास द्वारा शार्प माइंड के गुणों पर प्रकाश डाला गया। राष्ट्र के वरिष्ठ खिलाड़ियों के जीवन चरित्र का वर्णन करते हुए खिलाड़ियों को खेल के प्रति उत्साहवर्धन किया गया।

इससे पूर्व उप क्रीड़ाधिकारी पूनम विश्नोई ने योग ऋषि महाराज को पुष्पगुच्छ देकर, शाल ओढ़ाकर तथा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही तलवार भी भेंट की गई। चार्टेड अकाउंटेंट प्रताप विश्नोई ने स्वामी जी को मोमेंटो भेंट किया। आयुषी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी आरती वर्मा व पूनम विश्नोई ने मनीषा विश्नोई के द्वारा प्रस्तुत दीपदल के साथ योग गुरु का स्वागत किया। एमडी आयुर्वेद डॉ पुरुषोत्तम ने माल्यार्पण किया। योग के गुरु के स्वागत के दौरान ज्योति चौहान, स्टेडियम के कोच व गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।


योग सप्ताह के अंतिम दिवस 21 जून को 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महामाया स्पोर्टस स्टेडियम में अभ्यासरत खिलाड़ी व जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं द्वारा प्रातः 6:00 बजे 7.30 बजे तक योगा का सफल आयोजन किया गया, जिसमें बहुताधिक संख्या में बालक/बालिका एवं महिला / पुरुष खिलाड़ियों की उपस्थिति रही।


इस अवसर पर देवेन्द्र कुमार उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र, मुकन्द बल्लभ शर्मा नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद उपस्थित रहे। इस अवसर पर खेल विभाग के प्रशिक्षक व स्टाफ, युवा कल्याण विभाग के अधिकारी व अन्य सम्बन्धित वरिष्ठ खिलाड़ियों का सहयोग रहा।
योग सप्ताह के कार्यक्रमों में मंच का संचालन पूनम विश्नोई द्वारा किया गया।


कार्यक्रम के आयोजन में होगार्ड कमांडेंट वेदपाल चपराना की भी अहम भूमिका रही। स्पेशल प्रॉसिक्यूटर गौतमबुद्धनगर नीतू विश्नोई द्वारा सहयोग दिया गया।

योग गुरु के समक्ष की गई भव्य प्रस्तुति

भगवान शिव को प्रथम योग गुरु दर्शाते हुए गुरुदेव के समक्ष शिव तांडव पर विभिन्न योग मुद्राओं का कार्यक्रम शिव एवं उनके ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत किया गया। आकृति के द्वारा दीप यज्ञ किया गया। यह कार्यक्रम खेल विभाग गाजियाबाद एवं क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। हिमानी एवं ओजस रेयांश के द्वारा गुरुजी का भव्य सत्कार महामाया स्टेडियम के बच्चों के साथ किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here