दिल्ली/ उस्मानपुर: ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के बैनर तले 2 अक्तूबर गांधी जयंती के अवसर पर पहला पुश्ता उस्मानपुर में मुफ्त चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 500 से अधिक मरीज़ों की जांच की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन चौधरी मतीन अहमद ने किया। प्रोग्राम का संचालिका डॉ. शहनाज़ परवीन रहीं।
शिविर में वक्ताओं ने कहा कि इस उस्मानपुर क्षेत्र में चिकित्सा शिविर लगने से ग्रामीणों को काफी लाभ मिला है। शिविर में महिला व पुरूष समेत दोनों को मिलाकर 500 से अधिक निशुल्क जांच की गई। मरीजों की जांच करने में डॉक्टरों की टीम में डॉ. तंज़ीम अय्यर, डॉ. महमूद शिमला, डॉ. मजहर इलियास शिमला, सैयद आबिद हसन दिल्ली, डॉ. ज़कियुद्दीन दिल्ली पूर्व उपाध्यक्ष पीसीआरयूएम, डॉ. एजाज़ अहमद एजाज़ीख् हकीम अताउर्रहमान अजमली, डॉ. खुबैब आज़मी, हकीम सलाहुद्दीन, और इनके अलावा सहयोगियों में शेख मुहम्मद शारिक, मुहम्मद सादान, मुहम्मद साद, मुहम्मद मज़हर, ग़य्यूरूलहक भी शकिल रहे।
वहीं शिमला से आये प्रसिद्ध यूनानी डॉक्टर डॉ. महमूद ने बताया कि यह शिविर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के शुभ अवसर पर लगाया जाना एक तरह से उनके लिये श्रद्धांजलि है। उन्होंने बताया कि मरीजों की बीपी, हर्टबीट की जांच की गई। इसके अलावा आंख, कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ व बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की जांच की गई। चिकित्सकों ने कहा कि उस्मानपुर क्षेत्र में हमें सेवा का मौका मिला है।
इससे हमें काफी प्रसन्नता है। तंजीम के द्वारा समय समय पर उस्मानपुर क्षेत्र में शिविर का आयोजन होते रहना चाहिए, जिससे विशेषकर उस्मानपुर और इसके आस पास के गांवों में रहने वाले लोगों को लाभ मिल सके। मौके पर डॉ. तंज़ीम अय्यर, डॉ. महमूद शिमला, डॉ. मजहर इलियास शिमला, सैयद आबिद हसन दिल्ली, डॉ. ज़कियुद्दीन दिल्ली पूर्व उपाध्यक्ष पीसीआरयूएम, डॉ. एजाज़ अहमद एजाज़ीख् हकीम अताउर्रहमान अजमली, डॉ. खुबैब आज़मी, हकीम सलाहुद्दीन, और इनके अलावा सहयोगियों में शेख मुहम्मद शारिक, मुहम्मद सादान, मुहम्मद साद, मुहम्मद मज़हर, ग़य्यूरूलहक समेत कई ग्रामीण चिकित्सक एवं जन प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित रहे।
अशरफ हुसैनी (हिन्द न्यूज ब्यूरो )
No Comments: