नई दिल्ली : न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को तीसरे T-20 मुकाबले में मात देकर 3-0 से क्लीन स्वीप किया, फिन एलेन (71) की शानदारी पारी और टोड एश्ल (4/13) तथा कप्तान टिम साउदी (3/15) की बेहतरीन गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने बारिश से बाधित यहां ईडन पार्क स्टेडियम में खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में बांग्लादेश को 65 रनों से मात दी.

बारिश के कारण मुकाबला 10-10 ओवरों का किया गया जिसमें बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विस्फोटक शुरूआत की और एलेन के 29 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 71 और मार्टिन गुप्टिल के 19 गेंदों पर एक चौका और पांच छक्कों के सहारे 44 रन की बदौलत 10 ओवर में चार विकेट पर 141 रन का स्कोर खड़ा किया.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 9,3 ओवर में 76 रनों पर ऑलआउट हो गई, बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद नाएम ने 13 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 19 रन बनाए.

न्यूजीलैंड की पारी में एलेन और गुप्टिल के अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 14 और डेरिल मिशेल ने 11 रनों का योगदान दिया, बांग्लादेश की ओर से तसकिन अहमद, शौरिफुल इस्लाम और मेहदी हसन ने एक-एक विकेट लिया.

बांग्लादेश की पारी में नाएम के अलावा मोसादेक हुसैन ने 13 और सौम्य सरकार ने 10 रन बनाए, इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका, न्यूजीलैंड की ओर से एश्ले और साउदी के अलावा एडम मिले, लौकी फग्र्यूसन और ग्लेन फिलिप्स ने एक-एक विकेट लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here