नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम भारत लौट आई है। भारत लौटने पर टीम का अलग-अलग तरीक़े से स्वागत किया जा रहा है। ऐसे में एक क्रिकेटर ऐसा भी है जिसने इस दौरे पर अपने पिता को खो दिया था, उस क्रिकेट का नाम मोहम्मद सिराज है। सिराज हैदराबाद के रहने वाले हैं, वे जब ऑस्ट्रेलिया में थे तभी उन्हें ख़बर मिली कि उनके पिता का निधन हो गया है। सिराज अपने पिता के जनाजे में भी शामिल नहीं हो पाए थे।

भारत पहुंचते ही सिराज अपने अब्बू की कब्र पर पहुंचे और उन्हें याद किया। दरअसल जब सिराज आईपीएल 2020 के लिए यूएई गए थे उस दौरान ही उनके पिता की तबीयत ठीक नहीं थी, उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। आईपीएल खत्म होने के बाद सिराज दुबई से ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए निकल गए थे। जहां पहुंचने के कुछ दिनों बाद ही पता चला कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे। सिराज के पिता के नामा मोहम्मद गौस था, उन्होंने ऑटो चलाकर बेटे की परवरिश की थी। बायो बबल और कोरोना प्रोटोकाल के कारण सिराज ने दिल और मन मजबूत करते हुए स्वदेश लौटने का फैसला त्याग दिया। इस तरह सिराज अपने पिता के जनाजे में शामिल नहीं हो पाए थे।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

ऑस्ट्रेलिया में हुईं नस्लीय टिप्पणी

भारतीय क्रिकेट टीम के इस गेंदबाज़ को ऑस्ट्रेलिया में एक के बाद एक कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में नस्लीय टिप्पणियों का भी सामना करना पड़ा। उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह को भी नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की ज़मीन पर हराकर एक नया इतिहास रचा है। इस सीरीज में मोहम्मद सिराज ने 13 विकेट लिये थे। निर्णायक मैच में सिराज ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here