Header advertisement

LPL 2020 : टूर्नामेंट से अचानक PAK लौटे अफरीदी, बताई ये वजह

नई दिल्ली : शाहिद अफरीदी एक हफ्ते बाद ही लंका प्रीमियर लीग छोड़ कर वापस पाक लौट गए हैं, अफरीदी ने कहा वो किसी पर्ससनल इमरजेंसी की वजह से पाक वापस जा रहे हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि हालात सामन्य होने पर वो टूर्नामेंट में वापस लौट आएंगे, हालांकि अफरीदी के घर में क्या हुआ है इसका पता नहीं चल सका है, बता दें की शाहिद LPL में गॉल ग्लैडिएटर्स के कप्तान हैं.

टूर्नामेंट में वापस लौटने पर अफरीदी को क्वारंटीन में रहना पड़ सकता है, लेकिन माना जा रहा है कि टूर्नामेंट के मेडिकल स्टाफ अफरीदी को दूसरे खिलाड़ियों की तरह 7 दिन के क्वारंटीन में नहीं भेजेंगे.

दरअसल उन्हें पहले ही कोविड-19 हो चुका है, कोविड टेस्ट के दौरान उनके शरीर में कोविड-19 की एटीबॉडीज मिली थी, लिहाजा 24 नवंबर को श्रीलंका पहुंचते ही उन्हें 3 दिन बाद ही मैच खेलने की इजाजत मिल गई थी.

पाक लौटने से पहले अफरीदी ने ट्वीट किया, ‘दुर्भाग्य से कुछ व्यक्तिगत इमरजेंसी के चलते मैं वापस पाक लौट रहा हूं, हालात सामान्य होने के तुरंत बाद LPL में अपनी टीम में शामिल होने के लिए वापस आऊंगा.’

अफरीदी का वापस लौटना गॉल ग्लैडिएटर्स की टीम के लिए बड़ा झटका है, उनकी टीम अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सकी है, पिछले दिनों उन्होंने जाफना स्टैलियंस के खिलाफ तूफानी अर्धशतक ठोका था.

अफरीदी ने जाफना के खिलाफ महज 23 गेंदों में 58 रन बनाए थे, अपनी पारी में अफरीदी ने 6 छक्के जड़े, अफरीदी ने अर्धशतक सिर्फ 20 गेंदों में जड़ा.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *