Header advertisement

ENG vs PAK: इंग्लैंड के खिलाफ PAK ने किया T20 टीम का ऐलान, 17 साल के तेज गेंदबाज को मौका

नई दिल्ली : इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जानी है, पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 28 अगस्त से 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है, इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, पीसीबी ने इंग्लैंड के खिलाफ जिस टीम का ऐलान किया है उसमें युवा खिलाड़ियों को जगह देने का काम किया है, पीसीबी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह और युवा बल्लेबाज हैदर अली को टीम में शामिल किया है, जहां 17 साल के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने पाकिस्तान के लिये अब तक सिर्फ 6 टेस्ट मैच खेलें हैं जबकि पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हैदर अली के लिये यह अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू होगा.

हैदर अली ने पाकिस्तान के लिये अंडर 19 क्रिकेट टीम की कप्तानी की है और साउथ अफ्रीका में इस साल आयोजित हुए विश्व कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया, इसके अलावा हैदर अली ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट और पाकिस्तान सुपर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया जिसके बाद पीसीबी ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टीम में शामिल करने का फैसला किया है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान बाबर आजम के हाथों में होगी जबकि टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को भी 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है, इसके अलावा मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज और फखर जमां ने टीम में वापसी की है.


No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *