Header advertisement

पाक की हार से भड़के पूर्व तेज गेंदबाज, बोले- ‘टीम में क्लब स्तर के बच्चों से भी कम अक्ल’

नई दिल्ली : पाक के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं, एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद शोएब अख्तर ने पाक टीम पर निशाना साधा है जो कि रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा T20 मैच भी हार गई.

साथ ही उसके हाथ से सीरीज भी निकल गई, शोएब अख्तर पाकि टीम की हार से इतने निराश हुए कि उन्होंने इस टीम को क्रिकेट ना समझने वाली टीम करार दिया.

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘पाक टीम की समझ क्लब स्तर के बच्चों से भी बेकार है, ये टीम बेकार है, मैनेजमेंट बेकार है और पीसीबी तो और गयी गुजरी है.

शोएब अख्तर ने आगे कहा, ‘इस टीम में बस बाहर निकालने की कोशिश होती है, पहले कहते थे हफीज को बाहर निकालो, सरफराज को बाहर निकालो, ये कोई मैनेजमेंट है, न्यूजीलैंड का कप्तान विलियमसन है, वो 5 साल से टीम की कमान संभाल रहा है.

कभी आपने न्यूजीलैंड के चेयरमैन के नाम सुना है, पीसीबी में हर दो -तीन महीने बाद कोई ना कोई नया चेयरमैन आ जाता है.’

अख्तर ने कहा, ‘हमारे बल्लेबाज इतना घटिया क्रिकेट खेले हैं, मुंह कहीं है, बैट कहीं और है, थोड़ा हफीज से ही क्रिकेट सीख लें, हमने भारत को बताया कि हम तुमसे खराब क्रिकेट खेल सकते हैं, पाक बहुत ही बकवास क्रिकेट खेल रही है.

हफीज ने बैटिंग कर ली अच्छी, नहीं तो हालत खराब हो गई थी, स्पिनर्स बॉलिंग नहीं कर रहे, इमाद वसीम ऐसे लग रहे हैं जैसे लूडो खेल रहे हैं, वहाब रियाज मार खाए जा रहे हैं.’

बता दें टिम साउथी की घातक गेंदबाजी तथा कप्तान केन विलियमसन और टिम सीफर्ट के बीच शतकीय साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने दूसरे T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाक को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनायी.

न्यूजीलैंड के सामने 164 रन का लक्ष्य था जो उसने 19,2 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर दिया, सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (21) के आउट होने के बाद सीफर्ट (63 गेंदों पर नाबाद 84) और विलियमसन (42 गेंदों पर नाबाद 57) ने दूसरे विकेट के लिये 129 रन की अटूट साझेदारी की.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *