नई दिल्ली : कोलकाता नाइटराइडर्स को सात में से चार मैच जिताने वाले कप्तान दिनेश कार्तिक ने शुक्रवार को अपनी टीम की कप्तानी छोड़ दी है, उनकी जगह अब इंग्लैंड के ऑयन मॉर्गन टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे, कार्तिक की ओर से कहा गया है कि उन्होंने अपनी बैटिंग पर फोकस करने के लिए कप्तानी छोड़ी है, लेकिन क्रिकेटप्रेमियों से लेकर विशेषज्ञों तक को यह बात हजम नहीं हो रही है, पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान भी कार्तिक के कप्तानी छोड़ने के सवाल पर उठाए हैं, कोलकाता नाइटराइडर्स को शुक्रवार को ही मुंबई इंडियंस से मैच खेलना है, इस मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में दिनेश कार्तिक की कप्तानी पर चर्चा होती रही, क्या टूर्नामेंट के बीच में कप्तानी छोड़ने से टीम पर असर पड़ता है? इस सवाल के जवाब में इरफान पठान ने कहा कि यकीनन, खिलाड़ी पर बहुत आ जाता है, बुरा माहौल हो जाता है, खिलाड़ी को समझ नहीं आता कि किधर जाना है.
इरफान पठान ने दिनेश कार्तिक के कप्तानी छोड़ने के मामले में विदेशी कोच का मसला भी उठाया, उन्होंने कहा कि केकेआर के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम हैं, जो विदेशी हैं, हो सकता है कि उनकी ऑयन मॉर्गन से अच्छी समझ हो, इसी वजह से मॉर्गन को कप्तानी मिली हो, एक सवाल उठता है कि क्या टीम में इंडियन कोच होता तो यह डिसीजन होता, शायद नहीं, अगर भारतीय कोच होता तो शायद यह फैसला नहीं होता, दिनेश कार्तिक ने महज छह दिन पहले ही किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शानदार अर्धशतक बनाया था, इरफान पठान ने इसका भी जिक्र किया, उन्होंने कहा कि केकेआर के सात मैच से 8 अंक हैं, यह बुरी स्थिति नहीं है, अगर टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती तो सबसे अधिक श्रेय दिनेश कार्तिक को ही मिलता, ध्यान रखिए कि कार्तिक एक मैच पहले ही मैन ऑफ द मैच बने थे.
आईपीएल के मौजूदा सीज़न में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन औसत रहा है, उन्होंने 7 पारियों में 108 रन बनाए हैं, इसमें एक हाफ सेंचुरी शामिल है, आईपीएल 2020 में केकेआर को अब तक 7 में से 4 मैचों में जीत मिली है, फिलहाल 8 अंकों के साथ ये टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है.
ब्यूरो रिपोर्ट, पीटीआई
No Comments: