ऑस्ट्रेलिया। आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एवं महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 52 वर्ष के थे। वह थाईलैंड में स्थित अपने विल में मृत पाए गए।
13 सितम्बर 1969 को ऑस्ट्रेलिया में जन्मे शेन वॉर्न ने 1992 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद वह दूसरे गेंदबाज बने थे, जिन्होंने 1000 अंतरराष्ट्रीय विकेट (टेस्ट और वनडे मैचों में) लिये। वॉर्न के 708 विकेट टेस्ट क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज द्वारा लिये गए सर्वाधिक विकेट थे, जब तक कि मुरलीधरन ने इससे ज्यादा विकेट नहीं ले लिये थे। वॉर्न उपयोगी निचले क्रम के बल्लेबाज भी थे। वह एकमात्र खिलाड़ी है जिन्होंने 3000+ टेस्ट रन बनाए लेकिन कभी शतक नहीं जड़ा।
वॉर्न के निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
No Comments: