Header advertisement

Nz Vs Pak : तीसरे T20 में न्यूजीलैंड को पाक ने 4 विकेट से हराया, कीवी टीम ने 2-1 से जीती सीरीज

नई दिल्ली : पाक ने तीसरे T20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया, हालांकि इस हार के बावजूद न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.

पहले खेलते हुए मेजबान टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए, जवाब में पाक की टीम ने 19.4 ओवर में 177 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

शादाब खान ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, कीवी टीम के लिए मार्टिन गप्टिल और टिम साइफर्ट की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की, दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 40 रन जोड़े.

हालांकि अच्छी शुरुआत के बाद कीवी टीम ने लगातार 3 विकेट गंवा दिए और टीम का स्कोर 58/3 हो गया, गप्टिल 16 गेंद पर 19, टिम साइफर्ट 20 गेंद पर 35 और कप्तान केन विलियमसन सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

यहां से डेवोन कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की.

ड्वेन कॉन्वे ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और 45 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 63 रनों की शानदार पारी खेली.

वहीं ग्लेन फिलिप्स ने भी 20 गेंद पर 31 रन बनाए, यही वजह रही कि न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाने में कामयाब रही, पाक की तरफ से ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक ने भी 5.2 ओवरों में 40 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की, इसी स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद दिग्गज मोहम्मद हफीज और मोहम्मद रिजवान ने पारी को संभाल लिया.

दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 72 रनों जबरदस्त की साझेदारी की, 112 के स्कोर पर मोहम्मद हफीज 29 गेंद पर 41 रन बनाकर आउट हुए, यहां से पाक को 38 गेंद पर 62 रनों की जरुरत थी और उनके 8 विकेट बचे हुए थे.

मोहम्मद रिजवान एक छोर पर टिके रहे और 59 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 89 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी, उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *