नई दिल्ली : इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है, बड़ी खबर ये है कि इस टीम में विकेटकीपर इशान किशन को मौका मिला है.
वहीं मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी टीम में जगह मिली है, ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को भी टीम इंडिया में चुना गया है, वहीं टेस्ट मैचों में जबर्दस्त प्रदर्शन के बाद ऋषभ पंत की भी टी20 टीम में वापसी हुई है.
इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, इशान किशन, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर,
बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है, टी20 सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे.
टी20 सीरीज का आगाज 12 मार्च से होगा, दूसरा टी20 14 मार्च, तीसरा टी20 16 मार्च, चौथा टी20 18 मार्च, पांचवां टी20 मैच 20 मार्च को खेला जाएगा, इसके बाद 23 मार्च स तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी.
No Comments: