Header advertisement

यूसुफ पठान क्यों बोले- इतनी जल्दी क्रिकेट मैदान से दूर नहीं जाऊंगा

नई दिल्ली : यूसुफ पठान ने कहा कि भले ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन वह इतनी जल्दी मैदान से दूर जाने वाले नहीं है और लोग आगे भी उन्हें मैदान पर देखेंगे.

युसूफ ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था, लेकिन वह यहां चल रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स टीम का हिस्सा हैं, युसूफ ने कहा कि इतने दिनों बाद टीम के पुराने साथी खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलना उनके लिए सुखद है.

यूसुफ ने कहा मैं अपने करियर से काफी खुश हूं, मैंने काफी कुछ हासिल किया है और मैं आगे भी ऐसा करता रहूंगा, यहां रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में मैं उन लोगों के साथ एक बार फिर खेल रहा हूं जिनके साथ मैंने विश्व कप जीता था.

मैं काफी खुश हूं कि मुझे एक बार फिर इरफान पठान और इन सभी खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला, यूसुफ ने कहा मैं मैदान पर ही रहना चाहूंगा और मैं इतनी जल्दी मैदान से दूर होने वाला नहीं हूं और लोग मुझे आगे भी खेलते हुए देखेंगे, मेरे कुछ लक्ष्य है जिसे अभी मुझे पूरा करना है.

यह पूछे जाने पर कि उनके रिटायरमेंट के बाद क्या प्लान है, इस पर यूसुफ ने बताया कि वह आगे अन्य लीग में खेलेंगे, लेकिन यह उपलब्धता पर निर्भर करता है.

यूसुफ आईपीएल में लंबे समय तक कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे, जिसने दो बार आईपीएल का खिताब जीता, उन्होंने कहा कि जो बेंच मार्क गौतम गंभीर ने सेट किया था, मौजूदा टीम को उसे आगे ले जाने की जरुरत है.

युसूफ ने कहा हमने सात साल में दो बार खिताब जीता और गंभीर और टीम ने फ्रेंचाइजी के लिए स्टेंर्डड तय किया था और मौजूदा टीम को लय बरकार रखते हुए आगे भी जीत हासिल करनी चाहिए और एक उदाहरण पेश करना चाहिए जैसा गंभीर की टीम ने किया था.

यूसुफ ने कहा क्रिकेट के मैदान पर वापस आना सुखद है, इतने समय बाद साथ में रहना अच्छा है, बायो बबल में रहना समय की मांग है, परिस्थति के हिसाब से लोगों को रहना पड़ता है और यही जीवन हमें सिखाता है, हो सकता है यह पहली और आखिरी बार हो.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *