आगरा। कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देकर पार्टी की आगरा प्रत्याशी प्रीता हरित ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में उन्होंने पार्टी के उपेक्षा पूर्ण रवैये से दुःखी होकर पार्टी छोड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वे दलित बहुजनों के हितों की रक्षा के लिए सरकारी सेवा से त्यागपत्र देकर पार्टी में शामिल हुई थीं। उन्होंने बताया कि पार्टी में लोकतंत्र ख़त्म हो चुका है और पार्टी सिर्फ़ एक परिवार के हितों के लिए काम कर रही है। पार्टी की कार्यशैली समाज के शोषित पीड़ित वर्ग के हितों को बिल्कुल नज़र अन्दाज़ करने की है। ग़ौर तलब है कि प्रीता हरित भारतीय राजस्व सेवा की 1987 बैच की अधिकारी हैं, जिन्हें पार्टी ने नौकरी से त्यागपत्र दिलाकर 2019 में लोकसभा का चुनाव लड़ाया था। प्रीता हरित कई वर्षों से सरकारी नौकरी पर रहते हुए समाज में व्याप्त जातिगत अत्याचार व महिला उत्पीड़न के ख़िलाफ़ देश के दलित बहुजनों व अंबेडकरवादी विचारधारा वाले विशाल जनसमूह की आवाज़ बुलंद करती रही हैं।
No Comments: