गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मंडल प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में जिला कार्यालय पर बड़ी धूमधाम से व्यापारी दिवस का आयोजन किया। जिले के हजारों व्यापारियों ने समारोह में शिरकत की।
समारोह में शहर के वरिष्ठ सम्मानित एवं गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान किया गया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की जिले की सभी क्षेत्रीय टीम एवं उनके अध्यक्ष उपस्थित रहे।
व्यापारी दिवस पर सभी ने एकजुट रहने का प्रण किया एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल को ओर मजबूत करने पर बल दिया।
भव्य समारोह में नगर निगम के जोनल अधिकारी गजेंद्र पाल सिंह, समाजसेवी प्रेमचंद गुप्ता ,वरिष्ठ समाजसेवी अभिषेक गर्ग ,व्यापारी नेता सुरेश चंद गुप्ता ,वरिष्ठ समाजसेवी विनोद सर्वोदय, समाजसेवी रविंदर मित्तल, पार्षद विकास खारी, अग्रसेन सेवक संघ के अध्यक्ष शिवचरण गुप्ता, अग्रसेन सेवक संघ के संयोजक अजय अग्रवाल, वैश्य सभा संजय नगर के संदीप गुप्ता, विपुल अग्रवाल, अजय रावत, संपादक यथार्थ शर्मा, सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार यादव, बीके हनुमान, कृपाल सिंह विकास खंड अधिकारी, मेरठ मंडल चेयरमैन हेमंत सिंघल एवं व्यापार मंडल के सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।
No Comments: