लखनऊ (यूपी) : समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से विभिन्न जनपदों से आए कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने मिलकर दीपावली की शुभकामनाएं दी, अयोध्या से आए किसान प्रतिनिधियों ने एयरपोर्ट निर्माण के लिए जबरन जमीन लिए जाने और उत्पीड़न करने की शिकायत की, किसानों ने कहा उन्हें मुआवजा भी नहीं मिला, यादव ने आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी उनके साथ अन्याय नहीं होने देगी और समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर उन्हें 6 गुना ज्यादा मुआवजा दिलाया जाएगा, इस अवसर पर पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय भी उपस्थित थे.

अखिलेश यादव से आज ग्राम सभा कुट्टिया, धरमपुर तथा गंजा के किसान प्रतिनिधियों ने मिलकर बताया कि श्रीराम के नाम पर बन रहे एयरपोर्ट के लिए उनके गांवों की जमींने सरकार जबरन हथिया रही है, उन्हें सहमति पत्र देने के लिए धमकियां दी जा रही है, मुआवजा देने में भेदभाव किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि वे भाजपा सरकार और इसके अधिकारियों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ संघर्षरत हैं और किसी भी हालत में उचित मुआवजा लिए बिना जमीन नहीं देंगे.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

धरमपुर के श्रीराम लौट तिवारी ने कहा कि कुछ की जमीन पर 85 लाख रूपये का मुआवजा दिया जा रहा है तो कहीं 8 लाख रूपये बीघा मुआवजा बांटा जा रहा है, अधिकारी भूमि अधिग्रहण के लिए जबरन सहमति पत्र लेना चाहते हैं, इसके लिए उनके परिवार का भी उत्पीड़न हो रहा है, उन्होंने जनेऊ की कसम खाकर कहा कि अब वे सब सपरिवार भाजपा के खिलाफ समाजवादी पार्टी को वोट देंगे और उचित मुआवजा न मिला तो आत्मदाह कर लेंगे.

कुट्टिया ग्रामसभा के रामसरन यादव ने कहा कि उनकी जमीन जबरन छीनी जा रही है, उनके पूर्वजों की खेती छिन रही है, धरमपुर ग्रामसभा के प्रधान वीरेन्द्र तिवारी ने भी अधिकारियों द्वारा अपमानित किए जाने की शिकायत की, उन्होंने बताया कि वे अपनी समस्याएं लेकर मुख्यमंत्री जी से भी मिले थे किन्तु इसके बाद तो अधिकारी और ज्यादा परेशान करने लगे है, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों के संघर्ष में पूरी समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है, समाजवादी पार्टी श्रीराम एयरपोर्ट बनाने, विकास और खुशहाली को रोकना नहीं चाहती है लेकिन जो किसान अपनी तकलीफ बताना चाहते हैं उनकी बात तो सुनी जानी चाहिए, अगर मुख्यमंत्री जी से मिलने के बाद भी उनकी दिक्कत दूर न हो तो फिर वे कहां जाए? जब ऐतिहासिक बजट का दावा है तो दिल क्यों छोटा है? क्या यह गरीबों किसानों की सरकार नहीं है.

उन्होंने कहा उनके मुख्यमंत्रित्वकाल में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे बना जिसमें किसानों ने खुशी से जमीन दी, पुराने अधिग्रहण अधिनियम में निर्धारित धनराशि से किसानों को ज्यादा मुआवजा दिया गया, सरकार के खजाने में पैसे की कमी नहीं होती है, उन्होंने कहा कि गरीब की पूर्वजों की जमीन जाएगी और पता नहीं भाजपा सरकार किसको मुनाफा कमाने के लिए एयरपोर्ट दे देगी इसलिए किसान को छः गुना ज्यादा मुआवजा दिया जाना चाहिए, अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार बनने पर किसानों को सम्मान देंगे और छःह गुना मुआवजा दिलायेंगे, यादव ने स्मरण दिलाया कि अयोध्या के घाट सौंदर्यीकरण के साथ पम्पिंग स्टेशन, चौदहकोशी परिक्रमा पथ में वृक्षारोपण, पारिजात का पेड़ लगाया गया, अयोध्या में भजन स्थल बनाया गया था जहां से श्रीराम का धनुष तीर दिखता था, भाजपा ने दोनों को हटा दिया.

अखिलेश यादव से भेंट करने वाले किसान प्रतिनिधियों में प्रमुख थे ग्रामसभा कुट्टिया के सर्वश्री रामसरन यादव, रामधीरज यादव, सालिक राम, अंगद यादव, हनुमान जी, ग्रामसभा धरमपुर के सर्वश्री वीरेन्द्र तिवारी, रामलोटन तिवारी, सुभाष तिवारी, शीतला प्रसाद तिवारी, दुर्गा प्रसाद तिवारी, सुनील तिवारी, रामभवन कोरी, श्याम बिहारी यादव, रामइकबाल प्रजापति, रामचंदर वर्मा, आदित्य तिवारी, दिलीप तिवारी, अखिलेश तिवारी, राम सुभावन पाठक, नरेन्द्र तिवारी एवं गंजा ग्रामसभा के केदार यादव ग्रामप्रधान, रामप्रकाश यादव, मुन्नू यादव, मस्तराम यादव एवं राम निहोर यादव आदि.

भारत रत्न पं0 मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (पंजी.) के गाजियाबाद बागपत से आए पदाधिकारियों ने भी अखिलेश यादव से भेंट की और उनके सन् 2022 में मुख्यमंत्री बनने की शुभकामना की, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर कांत शर्मा, राष्ट्रीय कोर्डिनेटर राकेश शर्मा, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिन्मय भारद्वाज तथा राष्ट्रीय सचिव विमल शर्मा ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अंगवस्त्र, गोमाता, राधाकृष्ण, कृष्ण सुदामा की प्रतिमाएं तथा पगड़ी एवं माला पहनाकर सम्मानित किया.

ब्यूरो रिपोर्ट, लखनऊ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here