Header advertisement

जो लोग कांग्रेस पार्टी छोड़ कर गए है उन्हें वापिस लाने की पूरी कोशिश की जायगी : राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी

लखनऊ : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने आज अपने दौरे के आख़री दिन उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशीय पदाधिकारियों व ज़िला अध्यक्षों के साथ साथ एक महत्वपूर्ण व विस्तारपूर्वक बैठक की जिसमे इमरान प्रतापगढ़ी ने संगठन के सभी कार्यो की समीक्षा ली और उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के कामकाजों की विस्तृत रूप से जानकारी हासिल की। इमरान प्रतापगढ़ी पहली बार उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के संघटन से रूबरू हो रहे थे

इसलिय उन्होंने सभी पदाधिकारियो से परिचय हासिल किया तथा इस अवसर पर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग ने सुझाव देते हुए कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में एक लीगल सेल की स्थापना की जाए। इमरान प्रतापगढ़ी ने बताया कि जल्दी ही हमारे द्वारा अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और पूरे देश मे जल्दी ही सदयस्ता अभियान चलाया जाएगा इसके लिए अल्पसंख्यक विभाग की टीमें गांव गांव,घर घर,बूथ स्तर तक जाकर सदस्य बनाएंगे।

इमरान प्रतापगढ़ी ने ये भी कहा जिस तरह कांग्रेस पार्टी का पहले से ही एक विधि प्रकोष्ठ कार्य कर रहा है इसी तरह बहुत जल्दी अल्पसंख्यक विभाग का एक लीगल सेल भी तैयार किया जाएगा। इमरान ने कहा कि ज़िले व प्रदेश के लोगो को प्रशिक्षण देकर प्रत्येक जिले के अंदर अल्पसंख्यकों को पार्टी से जोड़ने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और पूर्व में जो भी लोग पार्टी से नाराज़ होकर कांग्रेस छोड़ गए है उन्हें वापस पार्टी में लाने के लिए जिला स्तर पर कार्यक्रम किये जायेंगे इस अवसर पर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि पूरे देश मे सरकार के दबाव में जिस तरह से अल्पसंख्यको के वोट काट दिए गए हैं

अब उन सभी लोगो के वोटों को दोबारा बनाने के लिए ज़िले से विधानसभा स्तर तक टीम तैनात की जाएंगी जिनका कार्य सभी वोटरों के वोट और वोटर कार्ड बनाना होगा और अल्पसंख्यक विभाग की टीमें सभी प्रदेशो में गरीब लोगों के बीपीएल कार्ड बनवाने में मदद करेंगी अपने दौरे के आख़री दिन इमरान प्रतापगढ़ी ने विभिन मज़हबों के और वर्गों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात जी और सभी को हमेशा अपनी मदद देने का आश्वासन दिया

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *