रामपुर। आज़म खान के इस्तीफे के बाद खाली हुई रामपुर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में सपा को करारा झटका लगा है। यहाँ भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने सपा प्रत्याशी आसिम राजा को करारी शिकस्त दी है। सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान चुनाव से पूर्व एवम मतदान वाले दिन प्रशासन के रवैये पर आपत्ति जताते रहे। अब अपने ही गढ़ में सपा प्रत्याशी को मिली इस हार के बाद आज़म खान ने फिर प्रशासन पर निशाना साधा है। इसके साथ ही आज़म खान ने मीडिया पर भी सवाल उठाये हैं।
आजम खान ने कहा कि इसे न चुनाव कह सकते हैं न चुनावी नतीजे आना कह सकते हैं। मुसलमानों की बस्ती में 900 वोट के पोलिंग स्टेशन में सिर्फ 6 वोट डाले गए और 500 के पोलिंग स्टेशन में सिर्फ 1 वोट डाला गया। जिस तरह से वोट डाले गए, हम अपने प्रत्याशी की जीत मानते हैं।
पत्रकार द्वारा हार की वजह पूछने पर उखड़े आज़म खान ने कहा कि और क्या वजह बताएं, अब आप नादान बन जाओ,मासूम बन जाओ,कुछ आपको नज़र ही न आए, कुछ आप कहना ही न चाहो, बताना ही न चाहो, सिर्फ सरकार की ढपली बजाओ, उनके पैसे पर मौज-मस्ती करो तो आपको क्या बताएं? आप हमें बताओगे या हम आपको बताएं? लोकतंत्र का स्तंभ आप हो या हम कमज़ोर लोग हैं? आप बताएँगे हमें।
मतदान के दिन हुए घटनाक्रम के बारे में आज़म खान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो भी आप ही बताइये। हमने तो सहा है, जो हमने सहा है, वो आप बताइये। हमसे क्या पूछ रहे हो,आप क्या देख रहे हो, आपकी चौथी आँख क्या देख रही है? जब आप ही को नहीं दिख रहा है तो हम तो पैदाइशी अंधे हैं। हमें क्या दिखेगा?
अंत में आज़म खान ने कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि घृणा का जवाब घृणा से न दें।
No Comments: