Header advertisement

रामपुर के सपाइयों की अपील: आज़म-अब्दुल्लाह जहाँ भी जाएं,उनकी सुरक्षा स्वयं करें सपाई

रामपुर के सपाइयों की अपील: आज़म-अब्दुल्लाह जहाँ भी जाएं,उनकी सुरक्षा स्वयं करें सपाई

(मो. शाह नबी)
रामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री आजम खान से वापस ली गई वाई श्रेणी की सुरक्षा नाटकीय तरीके से अगले ही दिन बहाल कर दी गई। रामपुर के सपाइयों ने इस पर किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए अन्य जिलों के सपाइयों से अपील करते हुए कहा है कि आज़म खान और उनके पुत्र अब्दुल्लाह आज़म जहाँ भी जाएं,उनकी सुरक्षा की सपाई स्वयं करें।
रामपुर से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा एक बयान जारी करते हुए कहा गया है कि आजम खान की सुरक्षा में लगे एकमात्र सुरक्षाकर्मी को उनके भ्रमण के दौरान प्रशासन द्वारा बीच रास्ते से तुरंत वापस लौटाने का आदेश दे दिया गया। राज्य सरकार ने अपने आदेश में कहा कि मोहम्मद आजम खान को अब सुरक्षा दिए जाने की आवश्यकता नहीं है। सरकार के इस आदेश को बिना किसी टीका-टिप्पणी के स्वीकार कर लिया गया था। परंतु अचानक शुक्रवार सुबह को एक गनर भेज कर सुरक्षा वापस किए जाने की मौखिक जानकारी दी गई।
सपाइयों का कहना है कि जिस प्रकार हड़बड़ी व घबराहट में सुरक्षा वापस की गई और चंद घंटों बाद उसे बहाल भी कर दिया गया यह वापसी किसी बड़े राज का पर्दाफाश करती है। अथवा किसी ऐसी महत्वपूर्ण गुप्त सूचना का संकेत देती है कि अवश्य ही उत्तर प्रदेश सरकार के संज्ञान में ऐसी कोई जानकारी तथा सूचना प्राप्त हुई होगी कि मोहम्मद आजम खान एवं उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए संकट मौजूद है। इसकी गहन जांच एवं खुलासे की अति आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमारी प्रदेश के सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं से अपील है कि मोहम्मद आजम खान तथा अब्दुल्लाह आजम खान प्रदेश भर में जहां भी भ्रमण पर जाएं तो स्वयं ही उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लें तथा ऐसा कोई माहौल न बनने दें, जिससे उनकी सुरक्षा में असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार से कोई सेंध लगाने का कोई खतरा पैदा हो सके। सपाई स्वयं ही उनकी सुरक्षा का कार्य पूरी जिम्मेदारी के साथ करें।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *