आजम खान ने अपने मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान शानू को दिया ईद का तोहफा, बिना बताए शानू से मिलने पहुँचे संभल

(मो. शाह नबी)
रामपुर। सपा के वरिष्ठ नेता रामपुर विधायक आज़म खान के साथ उनके मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान शानू पर भी राजनीतिक द्वेष के कारण मुकदमे दर्ज किये गए हैं। जिनके कारण वर्तमान समय में फसाहत अली खान शानू जिलाबदर हैं। वह संभल में अपने दोस्त अकरम हुसैन के घर ग्राम चुन्नावले में रह रहे हैं।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

आज़म खान जानते हैं कि उनके साथ-साथ उनके समर्थकों ने भी किस प्रकार की मुसीबतें झेली हैं। इसीलिए आज़म खान का प्रयास है कि वह अपने समर्थकों को कम से कम वह ख़ुशी तो दे ही दें, जो वो दे सकते हैं।

इसी क्रम में फसाहत अली खान शानू को आजम खान ने अचानक संभल पहुँच कर ईद का तोहफा दे दिया। एक तरफ जहाँ आज़म खान को अचानक अपने बीच पाकर शानू की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा तो वहीं दूसरी ओर आज़म खान भी ग्राम चुन्नावले में पहुंचकर शानू और अपने चाहने वालों से मिलकर गदगद हो गए।
इस अवसर पर फ़साहत अली खान शानू ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में बहुत दुःख झेले हैं। यहाँ तक कि आज भी जिलाबदर हूँ। मेरे भाई ने फेसबुक पर पोस्ट कि थी कि वालिद और भाई के बिना यह पहली ईद है। पोस्ट पढ़कर मेरे दर्द की कोई इंतिहा न रही। लेकिन सब दर्दों पर आज़म खान का एक दीदार भारी है। आज अचानक आज़म खान को अपने सामने देखकर मेरी आँखों में आंसू आ गए, लेकिन यह आंसू गम के नहीं, बल्कि ख़ुशी के थे।


आज़म खान ने तीन चार घंटे शानू के साथ बिताए और उनके दोस्त ममदूद वारसी के घर आलमपुर रोड पानी की टंकी पर गए। वहां उनकी बहन का इंतकाल हो गया था। उसके बाद संभल के पूर्व जिला अध्यक्ष फ़िरोज़ खान के घर सराय तरीन पहुंचे और उसके बाद मुरादाबाद के कॉस्मोस पहुंचे शाहबाद के जावेद खान के बेटे को देखने गए।


आज़म खान के साथ उज़ैर खाँ, नवीन शर्मा, कायम मेहदी , रामपुर सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, अमर पाल यादव भी संभल पहुँचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here