राहत: आज़म खान को हाईकोर्ट से मिली ज़मानत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने के बाद अब सबको नतीजों का इंतज़ार है। मीडिया ने एग्जिट पोल दिखा दिया है। इस बीच प्रदेश की सियासत के लिए बड़ी ख़बर सामने आई है। विभिन्न मुकदमों में सीतापुर जेल में बन्द सपा के कद्दावर नेता आज़म ख़ान को हाईकोर्ट ने राहत देते हुए ज़मीन के एक मामले में ज़मानत दे दी है। लेकिन उन्हें अभी रिहाई नहीं मिलेगी। अभी अन्य मुकदमों में सुनवाई होनी बाकी है।
आपको बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका नामंजूर कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को जमानत देने से इनकार करते हुए कहा था कि राजनीति में अदालत को ना लाएं।
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को फिर से इलाहाबाद हाई कोर्ट जाने का निर्देश दिया था। जिसके बाद आजम खान के वकील हाईकोर्ट गए,जहां से उन्हें राहत मिली है। समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है। आज कोर्ट ने उन्हें जमीन पर कब्जा करने के मामले में जमानत दी है। हालांकि उन्हें अभी जेल में ही रहना होगा। क्योंकि उनके खिलाफ अन्य मामलों में फैसला सुरक्षित है।