बड़ी काली मंदिर का महंत प्रसाद बेचने वाले के साथ कुकर्म के आरोप में गिरफ्तार
लखनऊ। मंदिर में प्रसाद बेचने वाले युवक के साथ अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने का प्रयास करना महंत को भारी पड़ गया। लखनऊ के चौक स्थित बड़ी काली जी मंदिर के महंत और ट्रस्ट के सचिव ओमप्रकाश भारती को कुकर्म के प्रयास के आरोप में पुलिस ने सोमवार देर रात करीब पौने बारह बजे गिरफ्तार कर लिया। मंदिर में ही प्रसाद बेचने व फोटोग्राफी करने वाले युवक ने सोमवार शाम को महंत पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।
एसीपी चौक आईपी सिंह के मुताबिक चौक में ही रहने वाले एक युवक ने तहरीर दी थी कि वह मंदिर में फोटोग्राफी करता है और परिसर में ही उसकी प्रसाद की भी दुकान है। वह अपनी विधवा मां और नाबालिग बहन के साथ रहता है। उसने आरोप लगाया कि मंदिर के वर्तमान महंत ओम भारती अक्सर उसे अपने कमरे में बुलाकर हाथ-पैर दबवाते थे। मना करने पर महंत उससे दुकान खाली करने की धमकी देते थे। महंत बंद कमरे में उसे गलत ढंग से छूते थे। आठ अप्रैल को रात लगभग 10.45 बजे मंदिर में आरती समापन के बाद महंत ने उसे जबरदस्ती अपने कमरे में रोक लिया। कुछ गलत होने की आशंका में उसने मोबाइल की ऑडियो रिकॉर्डिंग छिपकर चालू कर दी। इसके बाद महंत उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा और अप्राकृतिक संबंध बनाने की कोशिश की। युवक ने आरोप लगाया है कि महंत इससे पहले भी उसके साथ कई बार अश्लील हरकत कर चुका था। उसने यह भी आरोप लगाया कि महंत ने उसकी नाबालिग बहन के साथ भी अश्लील हरकत की। युवक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित महंत को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।