Header advertisement

बोले बदरूद्दीन कुरैशी- ‘UP में कानून का राज खत्म, चारों तरफ माफियाओं, अपराधियों, बलात्कारियों, बदमाशों का चल रहा है जंगलराज’

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने जनपद हापुड़ के विधानसभा क्षेत्र गढ़मुक्तेश्वर के काका ठेर गांव में 6 साल की मासूम के साथ बलात्कार और हत्या के प्रयास की घोर निंदा करते हुए जंगलराज बन चुके उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है, पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल कल प्रातः 11:00 बजे पीड़ित परिवार से मुलाकात करने गांव पहुचा और उत्पन्न परिस्थितियों को लेकर पत्रकारों से भी वार्ता कर तथ्यों को सामने रखा.

बदरूद्दीन कुरैशी ने प्रेस के साथ बात करते हुऐ कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज खत्म हो चुका है, चारों ओर माफियाओं, अपराधियों, बलात्कारियों,  बदमाशों का जंगलराज चल रहा है। सरकार के मुखिया और प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह विफल हो चुका है। आए दिन लूट, डकैती,  बलात्कार, जमीनों पर कब्जा, हत्याएं, जैसी जघन्य घटनाएं घट रही हैं.

विदित चोधरी सचिव उत्तर प्रदेश ने कहा के जनपद हापुड़ में 6 साल की मासूम बिटिया के साथ बलात्कार जैसी वीभत्स घटना  घटने के बाद भी पुलिस और प्रशासनिक तंत्र इस घटना को दबाने में लगा हुआ है, सरकारी मशीनरी पूरी तरह फेल हो चुकी है, पुलिस प्रसाशन से कहा के के अगर कल सुबह तक मुल्ज़िम सलाखों के पीछे नही पहुचाए गए तो एस पी का घेराव उन के ओफ़ीस में किया जाएगा, पुर्व विद्याक गजराज सिंह ने कहा के के जब से सरकार बनी है महिलाओं को पिडताडित किया जारहा है छोटी बछियों को भी अपनी हवस का शिकार बना रहे है.

जिन लोगो को जेल में होना चाहिये था वो खुलेआम बलात्कार जैसे जघन्य अपराध अपराध कर रहे है पुर्व पर्व चेयरमैन गढ़ नगर पालिका हरीश पुरषोत्तम ने कहा के मौजूदा सरकार में खेत मे किसान और  सीमा पर जवान मज़दूर अल्पसंख्यक पिछड़ा व्यापारी ब्राह्मण सभी परेशान है मोदी और योगी जी को बताना चाहिये के क्या यही राम राज्य है ऐसा घोर पाप तो रावणराज्य में भी नही हुए होंगे  जिला अध्यक्ष मिथुन त्यागी और पर्व ज़िला अध्यक्ष सैयद अयाज़ुद्दीन ने कहा है कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खडी है और पीडित परिवार को हर तरह की मदद का भरोसा दिया, पिर्तिनिधि मंडल  में सुमित अग्रवाल मनोज कौशिक डॉक्टर शुऐब अंकित शर्मा नरेश भाटी शहज़ादा चोधरी भी साथ थे.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *