Header advertisement

बलिया : हत्या अभियुक्त के बचाव में खुलकर उतरे BJP MLA सुरेंद्र सिंह

बलिया (यूपी) : यूपी के बलिया जिले में सरकारी अधिकारियों, पुलिस की मौजूदगी में दर्जनों गोलियां चलाकर एक व्यक्ति की हत्या कर देने वाले BJP नेता धीरेंद्र सिंह के बचाव में सत्तारुढ़ पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह खुलकर उतर आए हैं, अक्सर अपने बयानों से पार्टी के लिए मुसीबत पैदा कर देने वाले बलिया की बैरिया सीट से विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि BJP नेता धीरेंद्र सिंह ने आत्मरक्षा में गोली चलायी है, गुरूवार को बलिया के दुर्जनपुर गांव में राशन कोटे की दुकान को लेकर आयोजित खुली बैठक में फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी, खुली बैठक में सैकड़ों गांव वाले और सरकार के कई अधिकारियों के साथ बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, घटना के बाद इतने लोगों की मौजूदगी में भी अभियुक्त कैसे भाग निकला, इसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

शुक्रवार सुबह BJP विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि दुर्जनपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है पर प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई न्याय का गला घोट रही है, उन्होंने कहा कि घटना में 6 महिलाएं चोटिल हो गई और वे अस्पताल में हैं जबकि एक व्यक्ति को बड़े अस्पताल में रेफर किया जा चुका है लेकिन उनकी पीड़ा कोई नही देख रहा है, विधायक ने कहा कि BJP नेता धीरेन्द्र सिंह आत्मरक्षा में गोली नहीं चलाता तो उसका परिवार सहित दर्जनों लोग मारे जाते, उन्होंने कहा कि लाठी-डंडे से वार करने वाले और गोली मारने वाले दोनों के ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए, सुरेंद्र सिंह ने कहा कि घटना की निंदा करने के साथ ही प्रशासन को दूसरे पक्ष की भी चिंता करनी और न्याय देना चाहिए.

विधायक ने कहा, ‘धीरेन्द्र सिंह ने आत्मरक्षा में गोली चलाई है, यह गलत है क्या, उसके सामने मरने और मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं था, इसीलिए, उसने ये निर्णय लिया हालांकि हम इसे अच्छा नहीं मानते, आत्मरक्षा के लिए ही लाइसेंस दिए जाते हैं,’ बलिया की घटना का अभियुक्त धीरेंद्र सिंह BJP  विधायक सुरेंद्र सिंह का क़रीबी है और उनसे लंबे समय से जुड़ा है, सुरेंद्र सिंह ने साफ किया है कि धीरेंद्र सिंह उनसे ही नहीं जुड़ा है बल्कि BJP का नेता है, विधायक ने कहा है कि अभियुक्त BJP की भूतपूर्व सैनिकों की बलिया इकाई का प्रमुख है, विधायक ने यह भी कहा कि ऐसी घटना कहीं भी हो सकती है, उन्होंने कहा कि इस घटना में दोनों ओर से पत्थरबाज़ी हुई, सुरेंद्र सिंह के साथ अभियुक्त का फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उधर, बलिया कांड के मुख्य अभियुक्त धीरेंद्र सिंह के भाई देवेंद्र सिंह सहित छह लोगों को अब तक गिरफ़्तार किया जा चुका है, बलिया प्रशासन के मुताबिक़, दुर्जनपुर गांव में सभी लाइसेंसी असलहों का लाइसेंस निरस्त किया जायेगा, डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने बताया कि इस मामले में जितने पुलिसकर्मी घटना के दौरान मौजूद थे सबको सस्पेंड किया गया है और मामले की जाँच चल रही है, जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उसके ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *