हापुड़ : ह्यूमन डवलपमेंट फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यालय आवास विकास काॅलोनी, बु0शहर रोड़, हापुड़ पर वरिष्ठ सपा नेता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मौ0 इमरान ने अपनी ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ केक काटकर मिसाईल मैन के नाम से विश्वविख्यात पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डाॅ0 ए0पी0जे0अब्दुल कलाम साहब का 89 वाँ जन्मदिवस बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया
और मौ0 इमरान ने डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम साहब के जीवन संघर्ष एवं उनकी सादगी के बारे में बताते हुए कहा कि डाॅ0 कलाम सहाब कहते थे कि ”अगर सूरज की तरह चमकना चाहते है तो सूरज की तरह जलना भी पडेगा” हम सबको, बच्चों एवं नौजवानॉन को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम साहब की सादगी से भी हम सभी लोग भली भांति परिचित है देश के सर्वोच्च पद पर रहने के बाद भी उनका साधारण रहन सहन एवं सरल स्वभाव उनकी महानता के बारे में बयान करता है
उनके द्वारा किये गये कार्य एवं जीवन संघर्ष हमें सदैव प्रेरित करते रहेगें, नगर अध्यक्ष मौ0 तालिब, मौ0 रिजवान, मास्टर रामचन्द्र जी, रवि कुमार एडवोकेट, मौ0 शहजाद, हाजी इलयाश जी, आरिफ प्रधान जी, मौ० नौशाद, आदि लोग उपस्थित रहें।
सय्यद इकराम, हिन्द न्यूज (ब्यूरो)
No Comments: