Header advertisement

CM योगी ने गोरखपुर में वनवासियों के बीच मनाई दिवाली, बोले- गरीबों के चेहरे पर खुशहाली ही दिवाली की सार्थकता

गोरखपुर (यूपी) : CM योगी ने शनिवार को वनटांगिया गांव जंगल तिनकोनिया नम्बर तीन में वनवासियों के बीच दिवाली मनाते हुए कहा कि गरीबों के चेहरे पर खुशहाली लाना ही दिवाली की सार्थकता है, इस अवसर पर CM ने वनटांगिया गांवों के लिए 65,77 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के साथ PM आवास योजना के तहत 10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, पुष्टाहार योजना के तहत 10 लाभार्थियों को ड्राई राशन पैकेट व वनटांगिया स्कूल के 10 बच्चों को अपने हाथों से स्कूल ड्रेस, स्वेटर वितरित किया.

जंगल तिनकोनिया नम्बर तीन में अपने संबोधन के दौरान वनटांगियों के लिए अपने संघर्ष को याद कर CM योगी भावुक हो उठे, उन्होंने कहा कि देश को आजादी 1947 में ही मिल गई लेकिन वनटांगियों को वास्तविक आजादी पाने में उसके बाद भी सत्तर साल लग गए, यहां से जिला मुख्यालय पहुंचने में भले ही सत्तर मिनट से कम समय लगे लेकिन वनटांगिया लोगों को अपना हक पाने के लिए सत्तर साल का इंतज़ार करना पड़ा.

उन्होंने कहा कि वनटांगिया गांवों में लोग झोपड़ी में, ढिबरी की रोशनी में रहने को मजबूर थे, यहां सिर्फ दीनता दिखती थी, वह यहां की समस्याओं से वाकिफ थे, CM बनने के बाद इन वनवासियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा गया, राजस्व ग्राम घोषित किया गया, प्रदेश की बागडोर मेरे हाथ में आई तो इन वनटांगिया गांवों में आज सड़क, बिजली, पानी, पक्के मकान, खेती, स्कूल, स्वास्थ्य सुविधा, आयुष्मान कार्ड। राशन कार्ड, पेंशन योजनाओं का लाभ आदि सबकुछ है.

योगी ने कहा कि विकास की योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचे, इसके लिए जनमानस को भी पूरी जानकारी होनी चाहिए, सरकार, अफसर, जनप्रतिनिधियों के साथ ही आमजन की नैतिक जिम्मेदारी है कि समाज में जो भी वंचित रह गया है, उसे सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाएं, उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बिना जाति, मजहब के भेदभाव के हर स्तर पर विकास का प्रयास किया है, इसमें पिक एंड चूज की गुंजाइश भी नहीं है, पूर्व की सरकारों में गरीब जिन सुविधाओं के बारे में सोच तक नहीं सकते थे, आज वह सभी सुविधाएं उनके अपने पास हैं.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *