लखनऊ (यूपी) : यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 23, लोगों की मौत हो गई, 1824 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमित 23 और लोगों की मौत के साथ प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7967 हो गई है.
रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा 4 मौत लखनऊ में हुई, इसके अलावा कानपुर नगर, वाराणसी, शाहजहांपुर, बस्ती में दो-दो तथा प्रयागराज, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी, जौनपुर, गोंडा, सोनभद्र, बिजनौर, फिरोजाबाद तथा बलरामपुर में कोरोना संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
पिछले 24 घंटों के दौरान यूपी में 1824 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, वहीं, इसी अवधि में 2,111 लोग ठीक भी हुए हैं.
अब तक 2,06,21,452 नमूनों की जांच सबसे ज्यादा 233 नए मामले लखनऊ में मिले हैं, इसके अलावा गाजियाबाद में 187, मेरठ में 148, वाराणसी में 126 और गौतमबुद्ध नगर में 114 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि की गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1,67,726 नमूनों की जांच की गई, प्रदेश में अब तक 2,06,21,452 नमूनों की जांच हो चुकी है.
बता दें कि इससे पहले यूपी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के कारण 24 और लोगों की मौत हो गई थी तथा 1950 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 24 और लोगों की मौत हो गयी, इसके साथ ही तब राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7924 हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा पांच मौतें लखनऊ में हुई थीं, इसके अलावा वाराणसी में तीन तथा कानपुर और अयोध्या में दो-दो मरीजों की मौत हुई है, रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1950 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
No Comments: