देश में बलात्कार की घटनाएं तेज़ी से बढ़ रही हैं: दानिश अली

नई दिल्ली। अमरोहा सांसद कुँवर दानिश अली ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान देश में हो रही बलात्कार की घटनाओं का मुद्दा उठाते हुए बिलकिस बानो के बलात्कारियों को आजीवन कारावास बरकरार रखने की मांग की।   उन्होंने कहा कि देश में आज बलात्कार की घटनाएं तेज़ी से बढ़ रही हैं, चाहे वो उत्तर प्रदेश में उन्नाव का मामला हो हाथरस का मामला हो, उत्तराखंड में रिसोर्ट के अंदर बलात्कार की घटना हो, कठुआ का मामला हो या गुजरात की बिलकिस बानो के रेप का मामला हो, जो अपराध कर रहे हैं, उनका हौसला लगातार बढ़ रहा है। इसका मुख्य कारण समय पर सख़्त सज़ा नहीं मिलना है और अगर कुछ मामलों में सज़ा मिल भी जाती है तो राज्य सरकारें उन्हें माफ़ी नीति के तहत रिहा कर रही है, जो बहुत ही शर्मनाक है। इससे बलात्कारियों के हौसले और बुलंद हो रहे हैं। जिस तरह से अच्छे आचरण के नाम पर बिलकिस बानो के आरोपियों को रिहा किया गया और उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया ये बहुत ही दुखद है। मैं सरकार से मांग करता हूँ कि बिलकिस बानो के बलात्कारियों का आजीवन कारावास बरक़रार रखा जाये जिससे पीड़िता को इंसाफ़ मिल सके एवं अपराधियों और बलात्कारियों के हौसले पस्त हो सकें। साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकारों को सज़ामाफ़ी की नीति (Remission Policy) वापिस लेनी चाहिये, ताकि देश में बलात्कार और हत्या का कोई भी सज़ायफ़्ता अपराधी तथाकथित अच्छे आचरण का नाजायज़ फ़ायदा न उठा सके। इससे अपराधियों को स्पष्ट संदेश जायेगा और देश की बेटियाँ सुरक्षित रहेंगी।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here