Header advertisement

कुंवर दानिश अली ने सड़क मार्ग में भारी गड़बड़ी की ज़िला स्तरीय जांच की रिपोर्ट पर जताई नाराज़गी

कुंवर दानिश अली ने सड़क मार्ग में भारी गड़बड़ी की ज़िला स्तरीय जांच की रिपोर्ट पर जताई नाराज़गी

अमरोहा। अमरोहा सांसद कुंवर दानिश अली ने अपने कैंप कार्यालय अमरोहा पहुंचकर जनता की समस्याएं सुनी एवं उसके निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
तत्पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार अमरोहा में उनकी अध्यक्षता में आयोजित जिला विकास एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सरकार के विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया। खासकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत अमरोहा क्षेत्र में बन रही सड़कों की स्थिति का जायजा लिया। पिछले दिनों पीएमजीएसवाई के अंतर्गत बने कुछ सड़क मार्ग में भारी गड़बड़ी की ज़िला स्तरीय जांच की रिपोर्ट पर नाराज़गी जताई व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।


किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों को दिए गए सम्मान निधि का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पता चला है कि कुछ किसान जो किसान सम्मान निधि पाए थे, उनमें कुछ किसानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस बात पर खासा नाराजगी जताते हुए सांसद दानिश अली ने किसान सम्मान निधि के संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए जवाब मांगा है कि जिन किसानों की खिलाफ कार्रवाई की जा रही है उसका सत्यापन कौन से अधिकारी ने किया था सत्यापन के बाद भी उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जो उचित नहीं है। हमें आप जवाब दें कि कौन से अधिकारी ने उनका सत्यापन किया था। उस अधिकारी के खिलाफ क्या क्या कार्रवाई की गई है। अपने क्षेत्र अमरोहा में जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए चल रहे प्रोजेक्ट का जायजा लिया। उन्होंने एनएचएआई पर हो रहे दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *