अमरोहा। सांसद कुँवर दानिश अली की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गांधी सभागार कलेक्ट्रेट अमरोहा में हुई।
अमरोहा सांसद कुँवर दानिश अली ने सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमों के बारे में जनता को अच्छे से जागरूक करने के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि हर वर्ष एक लाख पचास हज़ार से ज़्यादा लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं। ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
बैठक में एनएचएआई के पीडी को आड़े हाथ लेते हुए कुँवर दानिश अली ने एनएचएआई पर हो रहे सुरक्षा बाड़ लगाने में लापरवाही के मुद्दे पर फटकार लगाई, उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि 1 सप्ताह के अंदर इनकी फेंसिंग होनी चाहिए जिससे कि लोगों की जानो की सुरक्षा हो सके इसमें लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आबादी के बीच से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग जो आबादी को दो भागों में विभाजित कर रही है, उसमें अंडरपास या फुटओवर ब्रिज बनाने के निर्देश दिए। कई जगह किसानों को हो रही दुश्वारियां को देखते हुए भी सांसद ने एनएचआई के पीडी को निर्देश दिया कि वहां भी अंडर पास या फुटओवर ब्रिज की सुविधा होनी चाहिए।
सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं सड़क दुर्घटना में पीड़ितों को जल्द से जल्द इलाज एवं एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए, ताकि उनकी जानें बचाई जा सके।
स्कूली बच्चों के सुरक्षा के लिए स्कूल के सभी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए।
विकास भवन के पास से गुजर रहे अवैध ट्रकों को जल्द से जल्द रुकने की भी निर्देशित किया।
बैठक में जिलाधिकारी अमरोहा, एडीएम, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक एआरटीओ, एसडीएम, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी एवं शिक्षा के आला अधिकारियों सहित विभिन्न जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक के बाद सांसद ने अपने कैंप कार्यालय विकास भवन पहुंचकर जन समस्याएं सुनीं एवं संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया।
No Comments: