कुँवर दानिश अली ने संसदीय क्षेत्र में किया भ्रमण

अमरोहा। सांसद कुँवर दानिश अली अपने लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान ग्राम मोहम्मदाबाद ढाल तहसील हसनपुर के लोगों द्वारा लम्बे समय से अंडर पास की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन दे रहे लोगों द्वारा आयोजित सभा को सम्बोधित किया, उनकी समस्याएं सुनी, प्रदर्शन स्थल पर ही एनएचएआई के पीडी व अन्य अधिकारियों को बुलाकर अंडर पास के लिए मुआयना कराने एवं शीघ्र अंडर पास बनवाने की प्रक्रिया शुरु करने के निर्देश दिये।
सांसद कुँवर दानिश अली ने कहा कि यहां के लोगों के लिए अंडरपास की मांग जायज है। हम वादा करते हैं कि यहां पर अंडरपास एवं यहां के लोगों की मांगे जल्द से जल्द पूरी कराने की कोशिश करूंगा।
तत्पश्चात ग्राम सिहाली जागीर विकासखंड गजरौला में ग्राम पंचायत सचिवालय में आयोजित ग्राम सभा में लोगों के बारात घर की मांग को संज्ञान में लेने हेतू अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया एवं जन समस्याएँ सुनी।
तत्पश्चात गाँव अतरसी व अपने कैंप कार्यालय विकास भवन पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी एवं उनके समस्याओं के निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here