गढ़मुक्तेश्वर। सांसद कुंवर दानिश अली ने गुरुवार को अपने लोक सभा क्षेत्र के ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा गढ़मुक्तेश्वर और तिगरी धाम मेले में कैंप कार्यालय का रिबन काटकर उद्घाटन किया।
श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सब जानते हैं कि यह एक ऐतिहासिक मेला है यहां देश और दुनिया से लाखों श्रद्धालु अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने आते हैं। तिगरी धाम और गढ़मुक्तेश्वर का अपना एक अलग इतिहास रहा है।
दानिश अली ने श्रद्धालुओं से कहा कि आप यहां आयें अपने श्रद्धा के सुमन अर्पित और अपना मन गंगा जी में नहा कर साफ करें और देश में एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रार्थना करें, ताकि देश में गंगा यमुना तहज़ीब क़ायम रहे।
उन्होंने घाटों का निरीक्षण किया एवं श्रद्धालुओं को उपलब्ध की जाने वाली सुविधाओं का जायज़ा लिया। ख़ासकर महिलाओं की सुविधाओं का जायज़ा लिया एवं जिला प्रशासन को यहां हो रही असुविधाओं से अवगत कराया और जल्द से जल्द इनका निराकरण करने के आदेश दिए। ताकि यहां पर लाखों की संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े एवं उनकी सुरक्षा में कोई कमी ना रहे।
कुंवर दानिश अली ने कहा कि उनके द्वारा बनवाये गये पंडाल एवं सुविधा केंद्र 24 घंटे खुले रहेंगे और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
No Comments: