अमरोहा (यूपी) : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या आज अमरोहा पहुंचे, जहां पर उन्होंने करोड़ों रुपए की योजनाओं का लोकार्पण किया साथ ही उन्होंने हसनपुर अतरासी मार्ग का नाम स्व: कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के नाम पर रखा है, इसी के साथ उन्होंने अमरोहा की जनता से नौगांवा उप चुनाव में के लिए आशीर्वाद भी मांगा.
उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या अमरोहा पहुंचे जहां पर उन्होंने नौगांवा विधानसभा से विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के निधन के बाद उनके नाम पर हसनपुर अतरासी मार्ग का नाम स्वर्गीय चेतन चौहान रखा मार्ग रखा, इसके साथ उन्होंने इसी के साथ उन्होंने पीडब्ल्यूडी की करोड़ों रुपए की योजनाओं का लोकार्पण भी किया, पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनता नहीं है आज तक उन्हें आशीर्वाद दिया है उसी तरह से उन्हें 2020 के उपचुनाव में भी जनता का आशीर्वाद चाहिए.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार गुंडे और माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्यवाही करती रहेगी और विपक्ष को जनता एक बार फिर मजा चाखायेगी, केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि विपक्ष किसानों को सिर्फ बहकाने का काम कर रहा है लेकिन इससे विपक्ष का कुछ फायदा होने वाला नही है, कृषि सुधार विधयेक किसानों के जीवन मे खुशहाली लाएगा और प्रधानमंत्री मोदी किसी का अहित नही होने देंगे.
रिपोर्ट, मुजम्मिल हुसैन, अमरोहा
No Comments: