ग़ाज़ियाबाद: रिहायशी कॉलोनी गगन एंक्लेव में कुत्तों का आतंक

गाजियाबाद। जनपद की रिहायशी कॉलोनी गगन एंक्लेव में कुत्तों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। कॉलोनीवासी एवं कॉलोनी में काम करने आने वाले लोगों में भय का माहौल है।
न तो प्रशासन और न ही आरडब्ल्यूए द्वारा इस ओर कोई ध्यान दिया जा रहा है। ज्यादा आतंक होने पर आरडब्ल्यूए ने कुछ कुत्तों की नसबंदी कराकर अपना पल्ला झाड़ लिया।


वहीं पीड़ित कॉलोनीवासी प्रशांत भाटी ने कहा कि परसों कुत्ते ने उन्हें दोबारा काट लिया। जिसकी शिकायत उन्होंने आरडब्ल्यूए से की, लेकिन किसी ने अब तक उन्हें न तो कोई जवाब दिया और न ही कोई समाधान निकाला।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App


वहीं घर में काम करने वाली महिला कर्मचारी के साथ भी सुबह कुत्ते काटने का हादसा हुआ। कुत्ते ने महिला का सूट भी फाड़ दिया। घायल महिला ने कहा कि हम गरीब लोग दो चार घरों में मेहनत कर अपना खर्चा चलाते हैं, सारी कमाई अगर हम इलाज में देंगे तो खर्चा कैसे चलेगा।


प्रशांत ने कहा कि कॉलोनी द्वारा चुनी हुई आरडब्ल्यूए को कुछ सख्त कदम उठाने होंगे, कुछ चयनित प्वाइंट बनाने होंगे, जहाँ पर कुत्ता प्रेमी कुत्तों को खाना खिलाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here