लखनऊ (यूपी) : इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद डॉ कफील खान जेल से रिहा हो चुके हैं, कफील खान ने बाहर आकर आपबीती बताई और उनके साथ क्या बीती थी इसके बारे में जानकारी थी, NSA के तहत जेल में डाले गए कफील ने कहा कि क्योंकि मैंने सिस्टम को उजागर करने की कोशिश की, इसलिए योगी सरकार ने मुझे फंसा दिया, कफील खान ने बताया कि वो अभी भी गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज से सस्पेंड हैं, कफील बोले कि मैं एक साधारण जिंदगी जी रहा था, लेकिन जब 60-70 बच्चे ऑक्सीजन की कमी की वजह से मर गए तो मैंने सिस्टम के काले सच को सामने रखा, क्योंकि लखनऊ में बैठे हुए लोगों को उनका कमीशन नहीं मिला था, योगी को मुझसे यही दिक्कत है.

उन्होंने कहा कि मुझे सीएए से दिक्कत नहीं है क्योंकि इससे नागरिकता नहीं जाती है, लेकिन उसके बाद जो क्रोनोलॉजी समझाई गई है, उससे दिक्कत है, सीएए के बाद जिस एनपीआई की बात कही गई है, उससे धर्म के आधार पर लोगों पर जुल्म होते नहीं देखना चाहता हूं, योगी सरकार पर हमला करते हुए कफील खान ने कहा कि मुझपर 3 महीने के लिए एनएसए लगाया गया था, जिसके बाद उसे फिर से बढ़ा दिया गया, जब मुझे कस्टडी में लिया तो तीन दिन तक पानी नहीं दिया, साथ ही शारीरिक प्रताड़ना भी की गई, उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी और मां को अदालतों के चक्कर काटने पड़े.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

कफील बोले, मैं अपने बेटे से कल मिला हूं, अब वो मुझे पहचानता भी नहीं है, सरकार के द्वारा दिया गया ये सबसे बड़ा दर्द है, डॉ, कफील ने इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा और अखिलेश यादव का शुक्रिया किया, उन्होंने कहा कि जब वो जेल में थे तब प्रियंका ने उनकी मां से बात की थी और समर्थन जताया था, कोरोना पर कफील ने कहा कि साल के अंत तक एक करोड़ लोग इस महामारी की चपेट में आ सकते हैं, मैं योगी सरकार से अपील करता हूं कि मुझे वापस काम करने दें, ताकि मैं मदद कर सकूं, कफील खान ने कहा कि अगर मैं कपिल सिंह या कपिल मिश्रा भी होता तब भी मुझे जेल में डाल देते.

ब्यूरो रिपोर्ट, लखनऊ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here